नई दिल्ली। डीन एल्गर की धैर्य और आवश्यक आक्रामकता से भरी कप्तानी पारी से दक्षिण अफ्रीका ने गुरुवार को वांडरर्स में अपना सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करके भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में सात विकेट से जीत दर्ज की और तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कराई। मैन ऑफ द मैच रहे एल्गर ने नाबाद 96 रन बनाए, जिससे दक्षिण अफ्रीका ने बारिश से प्रभावित चौथे दिन 240 रन के लक्ष्य के सामने तीन विकेट पर 243 रन बनाकर वांडरर्स में भारत के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज की। वांडरर्स में भारतीय टीम की 29 सालों में ये पहली हार है। टीम इंडिया ने इस मैदान पर पहला टेस्ट साल 1992 में खेला था और वह मैच ड्रॉ रहा था। इस मुकाबले से पहले भारत ने यहां खेले 5 टेस्ट मैचों में से दो में जीत हासिल की थी, जबकि 3 मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए थे। विराट कोहली के बिना खेल रहे भारत ने पहली पारी में 202 और दूसरी पारी में 266 रन बनाए, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 229 रन बनाकर 27 रन की बढ़त हासिल की थी। एल्गर ने बुधवार को एडेन मार्कराम (31) के साथ पहले विकेट के लिए 47 और कीगन पीटरसन (28) के साथ दूसरे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारियां करने के बाद गुरुवार को रॉसी वान डर डुसें के साथ 82 रन और तेम्बा बावुमा (नाबाद 23) के साथ 68 रन की साझेदारी करके दक्षिण अफ्रीका की आसान जीत सुनिश्चित की। अब केपटाउन में 11 जनवरी से शुरू होने वाला तीसरा मैच निर्णायक बन गया है। भारतीय गेंदबाज दबाव बनाने में नाकाम रहे। जसप्रीत बुमराह को विकेट नहीं मिला, जबकि मोहम्मद सिराज पूरी तरह से फिट नहीं थे, जिससे भारतीय रणनीति प्रभावित हुई। पहले दो सत्र का खेल बारिश की भेंट चढऩे के बाद आखिर में स्थानीय समयानुसार तीन बजकर 45 मिनट (भारतीय समयानुसार सात बजकर 15 मिनट) पर खेल शुरू हो पाया। दक्षिण अफ्रीका ने दो विकेट पर 118 रन से आगे खेलना शुरू किया। तब वह लक्ष्य से 122 रन दूर था। दक्षिण अफ्रीका ने दो घंटे से थोड़ा अधिक समय में यह रन बना दिए। इस जीत से दक्षिण अफ्रीका वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) की तालिका में 5 पायदान की छलांग लगाकर 5वें नंबर पर पहुंच गई है। भारत ने अभी तक डब्ल्यूटीसी की मौजूदा साइकिल में 9 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से 4 जीते और 2 हारे। टीम इंडिया फिलहाल चौथे नंबर पर कायम है। दक्षिण अफ्रीका ने 2 मैच खेले हैं, जो मौजूदा सीरीज का हिस्सा रहे। 1 जीत व 1 हार से टीम के 12 अंक हो गए हैं। एशेज सीरीज के शुरुआती तीनों टेस्ट मैच जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया (36 अंक) टॉप पर है। श्रीलंका (24 अंक) दूसरे, पाकिस्तान (36 अंक) तीसरे नंबर पर है।
०००००००००००००००००
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now