रीवा
। प्रदेश का रीवा एक ऐसा जिला है जहां के जनप्रतिनिधि विकास कार्यो व मुद्दो की बात पर चर्चा में रहें न रहें लेकिन अपने बिगड़े बोलो को लेकर जरूर चर्चा में रहते हैं, हद तो यह है कि विपक्ष तो विपक्ष इसके अलावा सत्ताधारी नेता भी अपने मनमानी बयान जनता के बीच जारी कर अपना आक्रोश व्यक्त कर रहें है। हाल ही में भाजपा सांसद जर्नादन मिश्रा के बयान पर विवाद की खड़ा हुआ था, उनके बयान से 15 लाख तक के भ्रष्टाचार को संरक्षण देने की बात चर्चा में थी ही कि अब भाजपा विधायक केपी त्रिपाठी का एक बयान शोसल मीडिया में जोरो से वॉयरल हो रहा है जो कि प्रदेश सहित देश भर में चर्चा में है, इसमें विधायक खुले मंच से जनता के बीच धमकियां दे रहे है ऐसा लोगो द्वारा इस वीडियों को लेकर कहा जा रहा है।
जारी वीडियों में चल रही चर्चाओं के अनुसार केपी त्रिपाठी ने विरोधियों को घर में घुसकर मारने की धमकी दी है, उनका कहना है कि सेमरिया के लोग दुनिया के किसी भी कोने पर जाने पर नहीं छोड़ेंगे, जो उनको बिकाऊ कहेगा उनको नहीं छोड़ा जाएगा और स्वाभिमान को ठेस पहुचाएगा उसे घर में घुसकर मारा जाएगा। हमारे यहां आओगे तो ठीक नहीं हमें बिकाऊ कहोगे तो छोड़ेंगे नहीं। बता दे कि केपी त्रिपाठी रीवा के सेमरिया विधानसभा क्षेत्र से विधायक है। विधायक केपी त्रिपाठी पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर विधायक बनने व उससे पहले से चला आ रहा है, विपक्ष भी कई बार उन पर आरोप लगा चुका है, इसके अलावा शोसल मीडिया पर भी वह हमेशा आरोपो से घिरे रहते है। हालांकि इस वीडियों की सच्चाई जो भी हो किस परिस्थिति में उनके द्वारा यह बाते कही गई या उनके कहने का तातपर्य क्या था लेकिन इस वीडियों को शोसल मीडिया में तेजी से वॉयरल कर केपी त्रिपाठी पर आरोप खुले आम धमकी देने के लगाए जा रहे है। हालांकि इस वीडियों को देख यह भी कयास लगाए जा रहे है कि यह वीडियों पुराना है, जो अब शोसल मीडिया में वॉयरल हो रहा है।
०००००००००००००००००