अम्बिकापुर। आपने सड़क व घर से घायलों को एम्बुलेंस में ले जाते देखा होगा लेकिन बेजुबान जानवरो को भी अब घायल होने व बीमार होने पर एम्बुलेंस अस्पताल तक ले के जाएगी। यह पहल छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर में एक 90 वर्षीय महिला ने की है। उनकी इस पहल ने मानवता का परिचय देते हुए दुनिया भर को एक बड़ा संदेश दिया है। इस कार्य की चारो तरफ प्रशंशा हो रही है। बता दें कि यह कार्य अम्बिकापुर में मास्क मैन के नाम से जाने वाले अजय अग्रवाल की 90 वर्षीय माता जी शांति देवी ने किया है। बता दें कि समूचे छत्तीसगढ़ प्रदेश में यह पहल पहली बार की गई है। बता दें कि अजय अग्रवाल ने कोरोना कॉल में लोंगो के बीच जाकर सेवा की और मास्क विरतण जैसे कार्य किये, यही वजह भी रही कि उन्हें अब जिले में मास्क मैन के नाम से जाना जाने लगा। बता दें कि बात गौ सेवा की हो रही थी इस दौरान उनकी माँ भी वही मौजूद थी। उन्होंने हिस्सेदारी की बात कहते हुए आसपास जमा रुपये इकठ्ठा कर बेटे को दे दिए जिससे बेजुबान जानवरो के लिए एम्बुलेंस खरीद सौंपी गई। बता दें कि इस प्रकार का मामला सामने आने के बाद दुनिया भर में इसकी चर्चा है, लोंगो के बीच बाते हो रही हैं कि इस प्रकार की पहल से लोंगो को करनी चाहिए जिससे बेजुबान जानवरो को काफी सहूलियत मिलेगी। अभी कई बार सड़क पर बेजुबान घायलों को उपचार के अभाव में मरते देखा जाता है लेकिन यदि यह पहल प्रत्येक जिले में हो तो बेजुबान जानवरो को सुरक्षित किया जा सकता है।
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now