रीवा। वर्दी का रौब दिखाते आपको पुलिसकर्मी दिख ही जायेंगे, ऐसे कई मामले पूर्व में भी सामने आ चुके हैं। जब वर्दी के पॉवर को गलत अंदाज में दिखा कर्मियों ने पुलिस प्रशासन को बदनाम किया है। पुलिस कर्मी के साथ नगर सैनिक भी इस वर्दी के पॉवर को दिखाने में पीछे नही रहते। है में ही एक वीडियो काफी तेजी से सोसल मीडिया में वायरल हुआ जो रीवा का ही है। इसमें एक महिला नगर सैनिक एक युवक से अपना पैंट पुछ वाते नजर आ रही है और जब युवक पैंट पोछ देता है तो उसे वह थप्पड़ भी जड़ देती है। इस घटना को मौजूद आसपास के लोंगो ने कैमरे में कैद कर लिया और उसे वायरल कर दिया। महिला नगर सैनिक की यह करतूत जैसे ही समाज के सामने आई तो तरह तरह की बाते होने लगी। अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। इसका विरोध राजनैतिक संगठन करने लगे है।
वायरल वीडियो ने उस समय तूल पकड़ लिया जब नाबालिग युवक के घरवालों ने देखा और बेईज्जती समझ बसपा के बैनर तले जा पहुंचे। बुधवार को बसपा के एक दल के साथ पीडि़त नाबालिग विजय साकेत पिता सुग्रीव साकेत 17 वर्ष निवासी डेल्ही फरहद थाना बैकुंठपुर हाल रीवा करहिया चोरहटा अपनी बहन को साथ लेकर एसपी कार्यालय पहुंचा। पीडि़त नाबालिग ने एसपी को बताया कि घटना खन्ना चौराहा की है। पीडि़त ने बताया कि घटना के दिन पानी गिर रहा था, वहीं वह पानी पैर में रखने से पानी को छींटा नगर सैनिक शशिकला दीक्षित की पैंट में जा पड़ा। नगर सैनिक ने उसे अश्लील गालियां बकते हुये धमकाते हुये पैंट पुछवाया और जाते-जाते उसे थप्पड़ मार दी। जिसकी वजह से उसे मानसिक आघात पहुंचा। पीडि़त सहित बसपा के लोगोंं ने उक्त महिला नगर सैनिक के विरुद्ध एससीएसटी एक्ट के तहत कार्रवाई करने की एसपी से मांग की है।चर्चाओ में कहा जा रहा है कि खाकी पहनी महिला को यह नहीं मालूम था कि अब वर्दी की धौंस नहीं चलती, कानून सबके लिए एक समान है। उसके बावजूद भी वह अपने कलेक्टर से कम नहीं समझती है और समझे भी क्यूं ने क्योंकि उनकी तैनाती कलेक्ट्रेट भवन में है।
000000000000000