रीवा।
अतरैला पुलिस ने ग्राम पंचायत कसियारी का पानी टैंकर चोरी करने के आरोप में ट्रेक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से फरार हो गया। पुलिस ने टैंकर चोरी के आरोप में थाना क्षेत्र के हरदोली निवासी पुष्पेंद्र पटेल पिता सुरेश पटेल पर अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया। जबकि मुख्य आरोपी दुर्गेश तिवारी पिता प्रेम किशोर तिवारी पुलिस की पकड़ से फरार है, जिसकी सरगरमी से तलाश की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कसियारी निवासी आकृष तिवारी ने शिकायत दर्ज करवाई कि पानी का टैंकर चोरी हो गया। थाना प्रभारी अतरैला ने पतासाजी कर टैंकर सहित इंडो कंपनी के ट्रेक्टर को बरदहा घाट से पकड़ लिया। साथ ही चालक पुष्पेंद्र पटेल को भी दबोच लिया। चालक ने बताया कि हरदोली निवासी दुर्गेश तिवारी के कहने पर पांच हजार रुपये के भाड़े में टैंकर लेकर सतना जाना तय हुआ था। दुर्गेश के कहने पर वह टैंकर लेकर सतना की ओर जा रहा था। सूत्र बताते हैं कि दुर्गेश तिवारी ने सतना में टैंकर का सौदा तय किया था जिसे बिक्री करने भाड़े का ट्रेक्टर ले कर जा रहा था। बताते चले कि चोरी के आरोप में पकड़ा गया आरोपी पुष्पेंद्र पटेल के पिता सुरेश पटेल का डाकुओं ने फिरौती के लिए अपहरण कर लिया था। घटना 2017 की है, उन दिनो डभौरा, अतरैला, पनवार सहित यूपी के जंगलों में दस्यु सरगना महेंद्र पासी उर्फ धोनी का आतंक था। चोरी के आरोपी का पिता घटना के दिन अपने गांव से बाहर खेत में सो रहा था। घटना 17 जनवरी के रात की है, धोनी गिरोह पहुंचा और सुरेश पटेल सहित उसके भतीजे का अपहरण कर लिया था। एक सप्ताह तक गिरोह दोनो को जंगल में बंधक बना कर रखा था। फिरौती के जब दो लाख रुपये परिजनों ने दिये तब जाकर 23 जनवरी की अलसुबह गिरोह ने छोड़ा था।
0000000
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now