रीवा। स्वास्थ्य विभाग की टीम रविवार की अवकाश के दिन जांच करने निकली तो अवैध करोबारियों में हड़कंप मच गया। वह दुकान का बोर्ड निकाल भागने लगे तो कोई शटर गिरा गायब हो गया। दरअसल कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी के निर्र्देशन में रविवार को जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों ने मऊगंज में संचालित अवैध पैथालॉजी एवं एक्सरे सेंटर के खिलाफ छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान एक पैथालॉजी लैब एवं एक एक्सरे सेंटर को सील कर दिया गया है। बताया गया है कि संचालकों के पास कोई वैध दस्तावेज नहंी थे यहां तक कि रजिस्टे्रशन तक मौैजूद नहीं रहा। वहीं कार्रवाई की खबर लगते ही पास में ही संचालित पैथालॉजी एवं एक्सरे सेंटर संचालकों में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। तीन पैथालॉजी संचालक एवं एक एक्सरे सेंटर संचालक तो ताला लगाकर ही भाग खड़े हो गए। बता दें कि शनिवार को कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी ने मउगंज अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था। अस्पताल की व्यवस्थाओं को देखने के बाद समीप ही संचालित कई पैथालॉजी एवं एक्सरे सेंटर पर भी नजर दौड़ाई थी। अव्यवस्थाओं को भांपते हुए कलेक्टर ने सीएमएचओ डॉ बीएल मिश्रा को कार्रवाई करने निर्देशित किया था।
कलेक्टर से प्राप्त निर्देशन के बाद सीएमएचओ ने इसे तुरंत अमल में लिया और इसके लिए टीम गठित कर कार्रवाई के लिए रवाना भी कर दी। मउगंज में संचालित एक्सरे सेंटर और सत्या पैथालॉजी लैब के खिलाफ सील करने की कार्रवाई की गई। बताया गया है कि निरीक्षण के दौरान इन दोनेा सेंटर संचालकों ने कोई वैध दस्तावेज टीम को नहीं दे पाये। सत्या पैथालॉजी लैब एवं एक एक्सरे सेंटर के खिलाफ सील करने की कार्रवाई की खबर लगते ही ताला लगाकर तीन पॅथालॉजी संचालक गायब हो गये। निरीक्षण टीम ने फरार होने वाले पैथालॉजी लैब नर्मदा एक्सरे एवं श्यामा पॉली क्लीनिक, आदर्श पैथालॉजी, एसआरएल पैथालॉजी लैब में नोटिस चस्पा की गई। निरीक्षण टीम ने बताया कि कार्रवाई की खबर लगते ही कुछ तो ताला लगाकर भाग गए तो वहीं नेहा पैथालॉजी संचालक ने अपने लैब में लगा बोर्ड ही उतार कर फरार हो गया। इसे भी नोटिस देने की कार्रवाई की गई है।
उल्लेखनीय है कि जिले में अवैध रूप से नर्सिंग होम के साथ ही एक्स-रे सेंटर एवं पैथोलॉजी लैब का संचालन किया जा रहा है। इनके संचालन की शिकायतें कलेक्टर तक पहुच रही थी। इसे गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। जिसके अनुपालन में रविवार को एक पैैथालॉजी एवं एक्सरे सेंटर के खिलाफ सील किये जाने की कार्रवाई की। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से मउग़ंज के साथ-साथ देवतालाब सहित अन्य कस्बों में अवैध रूप से संचालित किए जा रहे लैब एवं क्लीनिक संचालक फरार हो गए। मउगंज सहित जिले भर में दर्जन भर से अधिक ऐसे अस्पताल हैं जो बिना लाइसेंस के चल रहे हैं, इस अस्पतालों में मरीज का इलाज झोलाछाप कर रहे हैं, लेकिन थाना पुलिस की मेहरबानी से यह बेखौफ संचालित है। जब मरीज की मौत हो जाती है, तब ही पुलिस इन पर कार्रवाई करती है, लेकिन कुछ दिनों बाद इन्हें छोड़ दिया जाता है। रविवार को अवैध पैथालॉजी केन्द्रों एवं एक्सरे सेंटरों में छापामार कार्रवाई के दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ज्ञानेश मिश्रा, डीपीओ डॉ अनुराग शर्मा, बीएमओ डॉ एसडी कोल, डॉ अनिल सिंह,सोनू दहाय, देेवेन्द्र द्विवेदी मौजूद रहे।
०००००००००००००
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now