रीवा। जिले के थाना बैकुंठपुर क्षेत्र में गत 13 जनवरी 2022 को पशु क्रूरता की वारदात की घटना सामने आई थी जिसमें कुछ आरोपियों के द्वारा पिकअप वाहन में भरकर गोवंशों को तालाब के पास हरदी ग्राम में पुणे जाने का मामला प्रकाश में आया था, जिसमें एक गाय को उतारने के दौरान रस्सी बंधी होने के चलते उसका पैर ही काट दिया गया था। इसके बाद ग्रामीणों द्वारा शिकायत दर्ज किए जाने के बाद भी पुलिसएफआईआर नही दर्ज कर रही थी। इसके बाद सोमवार को सामाजिक कार्यकर्ता शिवानंद द्विवेदी सहित राजू शुक्ला एवं अन्य के द्वारा एसपी रीवा नवनीत भसीन को ज्ञापन सौंपते हुए कार्यवाही की मांग की गई जिसके बाद एफ आई आर दर्ज की गई है। एफआईआर क्रमांक 24/2022 में बताया गया कि उपस्थित सहायक उप निरीक्षक द्वारा दिनांक 13/01/22 को आवेदकण समस्त ग्रामवासी ग्राम हर्दी द्वारा दी गई पशु क्रूरता करने पर की जांच मौके से की गई एक नग गाय ग्राम हर्दी के फरिहा तालाब में जख्मी हालत मे पाए जाने से गाय की चोटो का परीक्षण किए जाने हेतु पत्र पशु चिकित्सा अधिकारी बैकुंठपुर को जारी किया गया तथा मौके से समक्ष गवाहान संतोष सिंह, कृष्णपाल सेन, गंगा साहू के पंचनामा तैयार किया गया। साक्षीगण संतोष सिंह, कृष्णपाल सेन गंगा साहू, लालाराम प्रजापति से पूछताछ कर कथन लिए गए पशु चिकित्सा अधिकारी बैकुण्ठपुर से एमएलसी रिपोर्ट प्राप्त की गई। सम्पूर्ण जांच पर पाया गया कि पिकप वाहन क्रमांक एमपी 17 जी 0831 एवं पिकप नं. एमपी 17 जी 3474 से आरोपीगण 1. अशोक गुप्ता पिता रामाधार गुप्ता निवासी हर्दी 2. प्रिंस गुप्ता पिता रामाधार गुप्ता निवासी हर्दी 3.दशरथ गुप्ता पिता रामाधार गुप्ता निवासी हर्दी किसानो के गाय बैल चोरी छिपे अपने वाहनो में लोडकर फरिहा तालाब हर्दी में दिनांक 12/01/22 को रात्रि करीब 11.55 बजे उतारते वक्त पशुओ से क्रूरता पूर्ण आचरण करते हुए एक गाय का पिछला दाहिना पैर लगभग 06 इंच पृथक कर दिया गया।
स्थानीय साक्षी किसानो द्वारा आवाज एवं हल्ला गोहार किए जाने पर मौके से अपने वाहन लेकर भाग जाना पाया गया जो अपराध धारा 411,ब414, 429 ता हि एवं 11(1)(घ) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 एवं 4/9 म प्र गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 का अपराध प्रथम दृष्टया पाए जाने से प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। जिन ग्रामवासियों ने मौके पर रहकर प्रकरण की जानकारी दी है उनमें शिवशरण यादव, अनिल त्रिपाठी, सुग्रीव साहू, सन्तोष सिंह, जय प्रभास शुक्ला और समयलाल हैं। हालांकि इस पशु क्रूरता के मामले पर ग्रामीणों सहित जिले भर के लोगो में आक्रोश है, वह जल्द से जल्द अरोपियों पर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। अब देखना यह है गैरजमानती धाराओं में प्रकरण दर्ज करने के बाद पुलिस कबतक आरोपियों को गिरफ्तार करती है।
०००००००००००००००००