सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। वैसे तो अब शादियों का सीजन शुरू हो गया है और कई परिवार अपने पूर्व में निर्धारित कार्यक्रम अनुसार इन लग्नो की ताक में थें और मुहूर्त अनुसार विवाह किया जा रहा है। बता दें कि इसी बीच मंगलवार को जिले में एक अजीब व्याह हुआ। जिसे देख लोंग हैरान भी रहे लेकिन बाद में जब अश्लियत कि जानकारी हुई तो इसे सराहा भी गया। बता दें कि मामला जिले के नौवस्ता चौकी का है, गांव निवासी एक युवती ने अपने परिजनों के साथ शिकयत की थी कि सिरमौर निवासी रिंकू नट पिछले एक वर्ष से उसे शादी का झांसा दे रहा है लेकिन शादी कर नही रहा। पुलिस से मामले को गंभीरता से लिया और चौकी प्रभारी अंकिता मिश्रा ने युवक को गिरफ्तार किया और चौकी ले आई। युवक को चौकी लाने की जानकारी होते ही दोनों पक्षों का परिवार चौकी पहुंच गए। दोनो परिवारों के बीच चौकी में ही जमकर कहा सुनी हुई और एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप की बात चलती रही।
हालांकि बीच में समझौता कराते हुए दोनों पक्षो को शांत कराया और दोनों प्रेमी जोड़ों से उनकी मर्जी जानी गई। जिसके बाद दोनों ने विवाह की इक्छा रखी तो चौकी प्रभारी अंकिता मिश्रा ने चौकी में ही स्थित मंदिर में दोनों की शादी करा दी। इस शादी में जहा पुलिस ने बराती और घराती का फर्ज निभाया वही नए जोड़े को शुखी दाम्पत्य जीवन का आशीर्वाद भी दिया। बता दें कि चौकी प्रभारी अंकिता मिश्रा की इस पहल की सराहना हो रही है, लोंगो का कहना है कि उनकी सूझ बूझ से दो परिवार बर्बाद होने से बच गए वही एक दूसरे को प्रेम करने वाले भी जीवन भर के लिए एक दूसरे के हो गए। शादी के बाद दोनों परिवारों के बीच के भी गीले शिकवे दूर हुए और हंसी खुसी वह थाने से घर वापस गए।