रीवा। नगर निगम आयुक्त मृणाल मीना के सख्ती के चलते लापरवाह अधिकारियों कर्मचारियो की नींद उड़ी हुई है। लगातार कार्यवाही होने के बाद भी लपर वह अधिकारी कर्मचारी मनमानियों से बाज नही आ रहे हैं। हालांकि लगातार हो रही कार्यवाहियों से ऐसे अधिकारी कर्मचारियो में भय व्याप्त है। शायद यही वजह भी है कि अब तक राजनैतिक धौश जताकर चेम्बरो से नही निकलने वाले भी अब सड़को ओर दिखाई दे रहे हैं और उन्हें मजबूरन काम भी करना पड़ रहा है। बता दें कि मंगलवार को भी निगमायुक्त ने कई अधिकारी कर्मचारियो की लापरवाही पर सख्त कदम उठाते हुए उन पर कार्यवाही की, निगम आयुक्त मृणाल मीना द्वारा निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक ली गई एवं अधिकारियो व कर्मचारियो को निर्देश दिये गयें कि नगर पालिक निगम रीवा क्षेत्रांतर्गत जितने भी निर्माण कार्यो की निविदा की गई उनमें से अतिशीघ्र निर्माण कार्यो को प्रारंभ कर पूर्ण कराने तथा जिन कार्यो को संविदाकार द्वार कार्य नही किया जा रहा है, अनुबंध की कार्यवाही पूर्ण नही की जा रही है। उन कार्यो को तत्काल निरस्त कर पुनः निविदा की कार्यवाही करने एवं संबंधित संविदाकार को ब्लैक लिस्ट करने की कार्यवाही प्रस्तावित करने के निर्देश दिये गये।
जोन अनुसार समीक्षा करते हुये जोन क्र. 01 में अधिकांश कार्यो में निविदा प्राप्त होने के पश्चात दर विश्लेषण निविदा समिति की स्वीकृति एवं दर स्वीकृति में ही लगभग 3 से 4 माह का समय व्यतीत किया गया लगभग 26 निर्माण कार्यो में ज्यादातर कार्यो की स्वीकृति व कार्यादेश ही जारी नही किये गये है साथ ही बैठक के दौरान कार्यो की स्थिति के संबंध मे सही जानकारी नही दिये जाने पर कार्यपालन यंत्री एसके चतुर्वेदी एवं उपयंत्री रमेश सिंह का एक दिवस के वेतन राजसात किये जाने के निर्देश दिये गये। जोनल अधिकारी राजेश सिंह बैठक में अनुपस्थित रहने पर शोकाज नोटिस दिये जाने तथा दिलीप त्रिपाठी सहायक यंत्री, श्याम सुन्दर मिश्रा उपयंत्री के एक दिवस के वेतन राजसात करने के निर्देश के साथ ही उपयंत्री मनोज सिंह द्वारा वार्ड 16 में सड़क नाली निर्माण कार्य में संविदाकार श्री लालजी मिश्रा में. यस कंस्ट्रक्शन कम्पनी पर कार्य में विलम्ब किये जाने एवं नोटिस न दिये जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई। बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण उपयंत्री पूर्वी अग्रवाल का एक दिवस का वेतन राजसात करने के निर्देश दिये गये। जोन क्र. 04 में जोनल एवं उपयंत्री को निर्माण कार्य में समस्त आवश्यक कार्यवाही अविलम्ब पूर्ण कराने के निर्देश निगमायुक्त द्वारा दिये गये।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की तैयारी हेतु निगम आयुक्त मृणाल मीना द्वारा निगम सभागार कक्ष में सप्ताहिक बैठक आहूत की गई। जिसमें ओडीएफ के समस्त बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गई तथा समस्त जोनल अधिकारियों को शौचालयो की सफाई एवं आवश्यक सामग्री रखवाने, एसटीपी की समस्त व्यवस्थायें कराये जाने, समस्त इंस्पेक्टर शौचालय की सफाई दुरूस्त रखने एवं ओडीएफ के सभी बिन्दुओं की तैयारियॉ सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गयें, एवं वार्डो में लगे स्वच्छता सम्बंधी साइनेज बार्ड, व्यसायिक स्थलो, जलस्त्रोंतो में बोर्ड लगवाये जाने एवं नालियों पर जालियां लगवाने के निर्देश निगम आयुक्त द्वारा दिये गये। तथा बैठक में ओडीएफ संबंधित समस्त व्यवस्थाये सुनिश्चित किये जाने हेतु इन्सीरेटर, वेंडिंग मशीन स्टैण्डी, शौचालयों की मूलभूत आवश्यक सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया, एवं शौचालय के आस पास किसी प्रकार का अतिक्रमण नही होना चाहिये इस हेतु सभी अतिक्रमण प्रभारी कर्मचारियों को भी निर्देशित किया गया। साथ ही थ्री आर पार्क का निर्माण कराये जाने, नालियो में जाली जगवाये जाने तथा डस्टबिन लगवाये जाने के भी निर्देश सम्बंधितों को दिये गये। कार्मशियल एरिया हाकर्स कार्नर में हरी एवं नीली दो डस्टबिन रखने के निर्देश दिये गये। बैठक में कार्यपालन यंत्री एपी शुक्ला, एसके चतुर्वेदी, एचके त्रिपाठी, सहायक यंत्री सुधाकर पाण्डे, राजेश मिश्रा, स्वास्थ्य अधिकारी भागीरथ गौर, वार्ड इन्सपेक्टर, अतिक्रमण प्रभारी, स्वच्छता से दीपक पोरवाल, रेमकी प्रबंधक कैलाश पाण्डे, रेमकी मौजूद रहें।
000000