राजनांदगांव। धरती पर चमत्कार की बाते प्रकाश में अति ही रहती हैं। हाल ही में एक ऐसे ही चमत्कार को लेकर सब हैरान है, कुछ ही भगवान का जन्म बता रहे है तो कुछ इसे साइंस से जोड़ रहे है। बहरहाल इस चमत्कार के बाद इस जगह पर पूजा पाठ का दौर शुरू है दुनिया भर में इसकी चर्चाएं है और जगह जगह से लोंग इस चमत्कार की हकीकत जानने पहुंच रहे हैं। बता दे कि छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के गांव में मामला प्रकाश में आया है जो काफी अजीबोगरीब है। यहां किसान हेमंत चंदेल के यहां गाय ने तीन आंख और चार नाक वाली बछिया को जन्म दिया है। इस बछिया के जन्म के बाद से ही यह खबर प्रदेश सहित अन्य नजदीकी प्रदेश व देश भर में फैल गई है। इस खबर के लगते ही हेमंत चंदेल के घर में सुबह से ही भीड़ जमा हो रही है लोंग इस अदभुत अंग वाली बछिया को देखने के लिए बेताब हो रहे है व इसे भगवान का रूप बताकर पूजा-पाठ का दौर शुरु है।
बछिया को फल-फूल नारियल चढ़ाया जा रहा है, बता दे कि तीन आंख का देवता भगवान शंकर को माना जाता है इसलिए लोग इस तीन आंख वाली बछिया को उन्हीं का अवतार मान रहे हैं। किसान हेमंत की माने तो बछिया के तीन आंख व नाक के चार छेंद है। इतना ही नहीं इस बछिया की जो पूंछ है वह भी जटाए जैसी है, समान्य बछिया के जन्म में इसमें काफी अंतर है यह शुरु से ही बड़े स्वरूप की है। जीभ भी लंबी है जिससे गाय को दूध पिलाने में काफी परेशानी भी हो रही है। वहीं इस बछिया को देखने पशु विशेषज्ञ व चिकित्सक भी जांच करने पहुंचे तो बताया कि बछिया पूरी तरह से फिलहा स्वस्थ्य है। बताया जाता है कि इसके पहले भी गाय ने जन्म दिया है लेकिन उसके तीनो बच्चे सामान्य है लेकिन इस बछिया के काफी अंग अलग है। वहीं वैज्ञानिको व चिकित्सको का कहना है कि इस प्रकार का जन्म पशुओं में असामान्य वृद्धि के चलते होता है,इसे चमात्कार नहीं माना जा सकता है।
०००००००००००००००००