रीवा। कोरोना की रफ्तार अब दोहरे शतक तक पहुंच गई है, शुक्रवार को लापरवाही इतनी भारी पड़ी की कोरोना ने दोहरा शतक जड़ दिया, एक साथ कोरोना के 202 नए मरीज मिले में मिले है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को 1841 सेंपलो की जांच हुई थी जिसमें 202 नए मरीज मिले है। शुक्रवार को मिले मरीजों में शहरी क्षेत्र के 93 मरीज, गोविंदगढ़ में 22 मरीज, गंगेव में 18 नए मरीज मिले है। इसके अलावा रायपुर कर्चु. में 14 नए मरीज, 10 मरीज मऊगंज में, 8 मरीज हनुमना में, 12 मरीज त्योंथर में व सिरमौर में 11 मरीज सहित नईगढ़ी में 6 मरीज मिले हैं। बता दे कि कोरोना शुरु होने के बाद अब तक की यह सबसे अधिक पीडि़तों की संख्या एक दिन में मिली है, जिसमें शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण अंचल भी ज्यादा प्रभावित है। शुक्रवार को मिले मरीजों में डाक्टर सहित स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस जवान व अन्य पॉजिटिव मिले हैं।
पांच दिन बार पूरा हुआ दोहरा शतक
बता दें कि कोरोना का ग्राफ बढऩे के बाद गत 16 जनवरी को कोरोना ने शतक जड़ा था, 17 जनवरी को मरीजों की संख्या कुछ कम हुई थी, इसके बाद 18 जनवरी को 125 मरीज मिले, 19 जनवरी को 152 मरीज मिले थे, 20 जनवरी को 134 मरीज और 21 जनवरी को कोरोना ने दोहरा शतक जड़ दिया और कुल 202 नए मरीज मिले हैंं।
अब तक शहरी क्षेत्र में ज्यादा प्रभाव
बता दें कि कोरोना संक्रमण का प्रभाव शहरी क्षेत्र में अब तक ज्यादा रहा है, 20 जनवरी तक की बात की जाए तो रीवा में अब तक 531 मरीज, गोविदंगढ़ में 96 मरीज, गंगेव में 30 मरीज, हनुमना में 14 मरीज, मऊगंज में 35 मरीज, नईगढ़ी में 26 मरीज, सिरमौर में 60 मरीज, जवा में 18 मरीज, त्योंथर में 17 मरीज, रायपुर कर्चु. में 69 मरीज मिल चुके है। बता दें कि इन मरीजों में 18 प्लस वाले ही अधिक है। शुक्रवार को शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र दोनो बुरी तरह प्रभावित हुआ।
००००००००००००००००