रीवा। जिले में अवैध करोबारियो के हौसले बुलंद है, इस करोबार में पुलिस का बड़ा संरक्षण रहता है, यही वजह है कि अवैध करोबार जिले में फल-फूल रहा है और युवा इसकी गिरफ्त में तेजी से फंसते जा रहे है और उनका भविष्य जेल की काल कोठरी में बीत रहा है। ऐसे आरोप आए दिन पुलिस प्रशासन पर लगते ही रहते है। बता दें कि इन आरोपो को प्रमाणित करता एक आडियो शोसल मीडिया में तेजी से वॉयरल हो रहा है, जिसमें रीवा पुलिस के एक आरक्षक द्वारा अवैध करोबारियों से सौदा तो किया ही जा रहा है इसके अलावा रीवा पुलिस की कार्यप्रणाली का बखान भी कर रहा है, इस आडियों के वॉयरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं एसपी ने वॉयरल आडियों से संबंधित आरक्षक को संस्पेंड कर दिया है।
क्या है मामला…
बता दे कि नईगढ़ी थाना में पदस्थ आरक्षक रवि शंकर द्विवेदी का तथाकथित शराब करोबारी से बात करने करीब साढ़ तीन मिनट का आडियो वॉयरल हुआ है जिसमे वह उसे संरक्षण देने की बात कर रहा है, इतना ही नहीं पुलिस किस प्रकार से मामलो को छिपाकर सच्चाई न दिखाते हुए उसे छिपाती है यह भी बयां कर रहा है, लेनेदेन की बात खुलकर इस आडियो में की जा रही है। आडियो खबर के साथ संलग्र है जिसे पाठक सुन भी सकते हैं। इस मामले के सामने आने के बाद एसपी नवनीत भसीन ने संबंधित आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आगे की जांच की जा रही है।
समय-समय पर सामने आती है हकीकत
बता दे कि समय-समय पर इस प्रकार के आडियो पुलिस महकमे को लेकर वॉयरल होते ही रहते है, जिसमें पुलिस महकमे की पोल खुलती रहती है, कुछ दिन यह चर्चा का विषय रहेगा फिर मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है, बता दे कि इस वॉयरल आडियों में टीआई को लेकर भी बाते हो रही है, जिससे मऊगंज टीआई की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि वरिष्ठ अधिकारी मामले की जांच कराने की बात ही कर रहे हैं।
००००००००००००००