nn
nइन दिनो बरसात का मौसम है, हालात यह हैं कि शाम ढ़लते की बरसाती कीड़ो का घर के अंदर प्रवेश हो जाता हैं। यह कीड़े कई प्रजाति के होते हैं, कुछ तो किसी प्रकार का नुकसान पहुंचाने वाले नहीं होते लेकिन कुछ तो जहरीले कीड़े होते हैं। इन कीड़ो को घर से बाहर भगाना काफी मुश्किल हो जाता है, कुछ घरो में लाइट आफ कर दी जाती है तो कुछ घर को पैक कर दिया जाता है लेकिन पार्किंग गैलरी इत्यादि में यह कीड़े घुस ही आते हैं। हम आपको कुछ खास टिप्स देने जा रहे हैं, इनका उपयोग करके आप इन बरसाती कीड़ो को भगा सकते हैं।
nn
nबता दें कि पहले तो आसान तरीका यही है कि इन कीड़ो को भगाने के लिए घर के सभी दरवाजे और खिड़की बंद कर दें। और घर के दरवाजे-खिड़की की खाली जगह में भी पैक कर दें।
nn
nजिन कमरो में रोशनी की अवश्यकता आपको समझ में नहीं आ रही है उन कमरो की लाइट को आफ कर दें, क्योंकि यह लाइट के चलते ही ज्यादा आकर्षित होते हैं।
nn
nनींबू और बेकिंग सोडा का स्प्रे बनाकर भी आप इन कीड़ो को भगा सकते हैं, इसे एक बोतल में भरकर इसका छिड़काव करें। कुछ कीड़े कली मिर्च से भी भागते हैं। इसे काटकर पानी में मिलाए और फिर स्प्रे करें।
nn
nसाफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें और गंदगी से ही कीड़े ज्यादातर आते हैं वह नहीं आएंगे। खिड़कियां में जाली लगवा दें। काली स्क्रीन लगा दें जिससे रोशनी बाहर नहीं जाएगी। पेपर मिंट और लैवेंडर एसेंशियल आयल्स भी इन बरसाती कीड़ो को भगाने में मददगार होता है। घर में कचरे के बकेट केा पूरी तरह से बंद रखें।
nn
nनीम का तेल भी कीड़ा भगाने में मददगार होता है। घर में पौधों की सफाई और रोजाना पार्किंग इत्यादि की सफाई से भी इन कीड़ो को भगाया जा सकता है।
n००००००००