रीवा। जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद है, लगातार एक के बाद एक बड़े मामले सामने आ रहे है, हत्या चोरी जैसे अपराध तो अब आम हो गए है। 26 जनवरी को जहां दो जगहों पर बंब रखे होने की बात से हड़कंप मचा रहा वहीं दूसरी ओर गणतंत्र दिवस की ही देर रात्रि मंदिर की देख रेख करने वाले वृद्ध की हत्या कर दी गई। हत्या इतने निर्मम तरीके से की गई है कि देखने वालो के भी रोंगटे खड़े हो गए है। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया है और जांच की जा रही है। पूरे गांव से इस मामले को लेकर सनाका खिंचा हुआ है। तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है।
क्या है मामला…
जानकारी के मुताबिक जवा थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ी रोड मनोहरा तालाब के समीप के शिव मंदिर है, इस मंदिर में गांव का ही रूधुल केवट इस मंदिर की लंबे समय से देख-रेख कर रहा था, यह मंदिर काफी प्रचीन बताया जा रहा है। जिसमें 65 वर्षीय सेवक रूधुल सेवा करता था। गणतंत्र दिवस की देर रात्रि मंदिर के अंदर ही सेवक की हत्या अज्ञात अपराधियों ने कर दी, जिसकी सूचना ग्रामीणों को सुबह हुई जब वह तालाब के समीप दैनिक क्रिया के लिए पहुंचे, देख तो मंदिर के अंदर की सेवक का शव पड़ा हुआ था और समान बिखरा हुआ था। जिसके बाद सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया, पुलिस जांच कर रही है।
ग्रामीणों की जुटी भीड़
बता दें कि घटना की सूचना होते ही ग्रामीणों की भीड़ मंदिर के समीप जुट गई, मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है, कहा जा रहा है कि वृद्ध सेवक का किसी से किसी प्रकार का विवाद भी सामने नहीं आया जिससे यह अंदाजा लगाया जा सके कि इस मामले को लेकर हत्या हो सकती है, वहीं लूट के नजर से भी मामले को लिया जा रहा है, लूट को लेकर भी हत्या की जा सकती है। बता दें कि वृद्ध के सिर पर धारदार हथियार से हमला किया गया है, ऐसा प्रथम दृष्टया जांच में पुलिस को लग रहा है।