रीवा। गणतंत्र दिवस पर आयोजित समारोह के अलावा रीवा कलेक्टे्रट परिसर में जमीन पर बनी एक रंगोली की चर्चाएं प्रदेश भर में हो रही हैं, युवा कलाकारों द्वारा बनाई गई यह प्रतिमा इतनी खास है कि इसे आस-पास के जिले से लोग देखने के लिए पहुंच रहे है। बता दें कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट रीवा में पूर्व सीडीएस स्व. विपिन रावत की थ्रीडी रंगोली बनाकर देशभक्ति का संदेश दिया गया। कलेक्टर डॉ.इलैयाराजा टी की पहल पर खैरागढ़ विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ के 10 कलाकारों ने जनरल रावत की सजीव रंगोली बनाई। यह रंगोली लोगों के आकर्षक का केन्द्र बनी हुई है। कलेक्टर ने सजीव रंगोली बनाने के लिए कलाकारों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमने हाल ही में देश के पहले चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल रावत को खोया है। यह रंगोली गणतंत्र दिवस पर स्वर्गीय रावत को हमारी श्रद्धांजलि स्वरूप है।
जैसे जमीन पर बिछा हो पोस्टर
बता दें कि खैरागढ़ के कलाकारो द्वारा बनाई गई रंगोली से बनी इस प्रतिमा को देख बिल्कुल नहीं लगता कि इसे रंगोली से बनाया गया है, ऐसा लगता है मानो पोस्टर को जमीन पर चिपका दिया हो या फिर प्रिटिंग फर्स पर कर दी गई हो। युवा कलाकारो द्वारा बनाई गई यह रंगोली रीवा सहित आस-पास के जिले व प्रदेश भर में चर्चा का विषय बनी हुई है। कलाकारो ने कबाड़ से भी कुछ प्रतिमाएं स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के लिए तैयार की हैं।
बेरोजगारी ने बना दी टीम
जानकारी के मुताबिक इस प्रतिमा को बनाने वाले कलाकारो की एक बड़ी टीम है, उनकी माने तो उनके द्वारा खैरागढ़ विवि छत्तीसगढ़ से ललित कला की पढ़ाई पढऩे के बाद बेरोजगारों को जोड़कर यह टीम बनाई है, उनकी टीम में करीब 500 से अधिक लोग जुड़ चुके हैं। यह काम उन लोगो ने मात्र 7 लोगो से शुरु किया था, बताया कि अब काम भी पर्याप्त मिलता है। टीम में कलाकार अलख खरे, संतोष पटेल, विष्णु तिवारी, अविनाश मौर्य, निवी, घोष, राहुल घोष, रवि कोल तथा भूपेन्द्र शर्मा ने रंगोली बनाई है।
००००००००००००००००