सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। बिजली विभाग के आउट सोर्स कर्मचारी पवन तिवारी गत दिवस कार्य के दौरान बुरी तरह से झुलस गए थे। बीते दिनों से उनका उपचार चल रहा है और वह शासन प्रशासन से मदद मांग रहे हैं। कुछ मदद दी भी गई लेकिन वह पर्याप्त नहीं थी। जिसके बाद उक्त कर्मचारी का परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था और लगातार मदद की मांग रहा था, इसी बीच मामले को जिले के ही रहने वाले कुंजबिहारी द्वारा ट्वीट के माध्यम से एक्टर सोनू सूद तक पहुंचाया। एक्टर ने एक बार फिर मामले को गंभीरता से लिया और उक्त कर्मचारी के ईलाज में आने वाले खर्च के लिए 6 लाख रुपए देने की बात कही है। कर्मचारी का आपरेशन किरण हास्पिटल सूरत में किया जाएगा। वहीं सूरत तक उक्त कर्मचारी पवन तिवारी को लाने- ले जाने का खर्च अगस्त क्रांति मंच के संयोजक कुंजबिहारी तिवारी उठाएंगे।
हमेशा मदद के लिए आगे बता दें कि एक्टर सोनू सूद हमेशा ही रीवा के लोगो के लिए मशीहा बनकर उभरे है, जो काम रीवा के जनप्रतिनिधियों के जनता के बुरे समय पर करने का प्रयास नहीं किया वह एक्टर सोनू सूद ने किया है। इतना ही नहीं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शायद इस बात को मान चुके है और खुद सोनू सूद से मदद मांगते रहे हैं।
कोरोना कॉल में पहुंचाया बता दें कि कोरोना कॉल में मुम्बई में रीवा के फंसे लोगो को एक्टर सोनू सूद ने बस से रीवा भिजवाया था, इसके लिए खुद पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने मदद मांगी थी। वहीं इसके बाद बच्चों की मांग पर एक्टर सोनू सूद ने सड़क निर्माण के लिए मदद की थी। हाल ही में एक बच्चें की वीडियों पर सोनू सूद ने मदद करने की बात कही थी। इसी बीच अब उक्त आउटसोर्स कर्मचारी के मदद के लिए वह आगे आए हैं।