सीधी/रीवा। घर में चल रही शादी की तैयारियों के बीच पहुंची एक खबर ने परिवार जनों को हैरत में डाल दिया। दरअसल होने वाले दूल्हे को पुलिस ने पकड़ जेल भेजने की तैयारी में है। अब दूल्हा अपनी करनी पर पचता तो रहा है लेकिन पुलिस अपना शिकंजा बनाए हुए है। हम बात कर रहे हैं, सिंगरौली पुलिस द्वारा सोमवार को की गई कार्यवाही की, पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 5 क्विंटल करीब डेढ़ करोड़ का गांजा पकड़ा था, जिस ट्रक में यह गांजा लोड होकर जा रहा था उसका चालक अमित पटेल की जिसका विवाह आगामी 13 फरवरी को होना था और घर में शादी की तैयारियों के बीच वह गांजे की तस्करी में डूबा हुआ था जिसे पुलिस ने सोमवार को कार्यवाही करते हुए धर दबोचा।
यह थी पुलिस की कार्यवाही
बता दें कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बलंगीर उड़ीसा राज्य से छत्तीसगढ़ अम्बिकापुर होकर सिंगरौली के रास्ते आइसर ट्रक क्रमांक एमएच 04 जीसी 0081 से गांजे की खेप रीवा ले जाई जा रही थी। सिंगरौली सिटी कोतवाली पुलिस ने बरहपान बार्डर में ट्रक को घेराबंदी कर पकड़ लिया। जिसमें 136 बोरी पोहा के नीचे 24 बोरी गांजा करीब डेढ़ करोड़ कीमत का लदा हुआ था। आरोपियों ने पुलिस को पूछतांछ में बताया कि उक्त गांजा नृपेंद्र सिंह निवासी खैरा थाना चोरहटा के द्वारा मंगाया गया था। छत्तीसगढ़ एवं उड़ीसा के सहयोगियों के माध्यम से बलंगीर उड़ीसा भेजकर गांजा लोड कराया गया। इसकी डिलेवरी रीवा एवं इलाहाबाद में देनी थी।
इनको दबोचा
सिंगरौली पुलिस ने पोहा से लोड ट्रक में गांजे की बड़ी खेप के साथ जिन दो आरोपियों को मौके से पकड़ा है उनमें अमित कुमार पटेल पिता समयलाल पटेल उम्र 25 वर्र्ष निवासी लालपुर थाना अमरपाटन जिला सतना व अमित पटेल पिता राजेंद्र पटेल उम्र 20 वर्ष शामिल हंै। इसके साथ ही तीसरे आरोपी नृपेंद्र सिंह उर्फ बबलू निवासी ग्राम खैरा थाना चोरहटा के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। फरार आरोपी की पुलिस तलाश कर रही हैं।