रीवा। कोरोना संक्रमितों की संख्या मंगलवार को फिर बढ़ी है, सोमवार को मिले 63 संक्रमित के बाद मंगलवार को 89 संक्रमित मिले हैं। यह संक्रमित 1507 सेंपलो की जांच में मिले हैं। बता दें कि मंगलवार को मिले 89 संक्रमितों में 25 संक्रमित शहरी क्षेत्र, 20 संक्रमित गोविंदगढ़ में, 5 नए संक्रमित नईगढ़ी में, 9 संक्रमित गंगेव में, 6 रायपुर कर्चु. में, 9 मऊगंज में, 4 संक्रमित हनुमना में, 2 संक्रमित जवा में और 1 त्योंथर व 8 सिरमौर में मिले हैं। इस प्रकार से कुल 89 संक्रमित मिले हैं। मिले संक्रमितो में मऊगंज में मंगलवार को एक वर्षीय खुजुरान निवासी मासूम सहित सिरमौर में भदरहा निवासी 76 वर्षीय वृद्ध संक्रमित मिले हैं। इसके आवा अन्य संक्रमित सिरमौर क्षेत्र में 20 से 25 वर्ष तक के हैं। इसी प्रकार गोविंदगढ में भी 6 वर्षीय बच्ची सहित अन्य संक्रमित मिले हैं। हनुमना में गेदुरहट निवासी दो वर्षीय मासूम, चिरहुला हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले पति पत्नी सहित एक पुत्र सक्रमित मिले हैं। एक कैदी सहित पुलिस जवान व अन्य पॉजिटिव मिले हैं। बता दें कि कोरोना मरीजों की संख्या में कमी और बढोत्तरी के चलते स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
००००००००००००००००
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now