सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। जिले में फिलहाल ओम्रिकॉन वैरीएंट तेजी से फैल रहा है, यह हम नही दिल्ली से लगातार आ रही जीनोम सिक्वेसिंग की रिपोर्ट बयां कर रही है। बता दें कि करीब दो दर्जन से अधिक सेंपल दिल्ली जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे जा चुके है जिनमें से करीब आधा दर्जन की रिपोर्ट मेडिकल कॉलेज को मिली है इनमें 5 सेंपलो में ओम्रिकॉन वैरीएंट मिला है। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग यह मान चुका है कि जिले में फिलहाल ओम्रिकॉन के मरीज ही मिल रहे है। बता दें कि बीते 15 दिनों में जिस प्रकार से मरीज बढ़े है, उससे यही अंदाजा लगया जा रहा था कि यह ओम्रिकॉन वैरीएंट ही है, लगातार आई रिपोर्ट से यह साफ भी हो गया कि जिले में फिलहाल ओम्रिकॉन वैरीएंट ही काम कर रहा है। इसके पहले डेल्टा के मरीज मिल रहे थे। एक सेंपल के बाद सभी सेंपलो की रिपोर्ट में ओम्रिकॉन मिला है।
अब भोपाल में होगी जांच
बता दें कि अभी तक जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सेंपल दिल्ली भेजे जाते थे लेकिन अब एम्स भोपाल में यह सुविधा शुुरु हो गई है जिससे सेंपल भोपाल भेजे गए हैं, बता दें कि मंगलवार को 15 सेंपल भोपाल भेजे गए है। अब इनकी रिपोर्ट जल्द ही मेडिकल कॉलेज को मिलेगी। जिसके बाद आगे की जानकारी होगी कि बीते 15 दिनों में मिले मरीज किस वैरीएंट के हैं।
अब नही करना पड़ेगा इंतजार
बता दें कि अभी तक जीनोम सिक्वेसिंग की एक ही लैब दिल्ली या फिर पुणे में थी जिससे मप्र के सभी जिलो के सेंपल दिल्ली ही जाते थे, जिससे रिपोर्ट आने में समय लगता था। बीच में स्वास्थ्य मंत्री ने भोपाल, इंदौर सहित रीवा मेडिकल कॉलेज व अन्य दो जगहों पर जीनोम सिक्वेसिंग लैब स्थापित करने की बात कही थी, रीवा में तो फिलहाल यह सुविधा नहीं शुरु हुई लेकिन भोपाल में जरूर लैब शुुरु हो गई है, जिसके बाद सेंपल भोपाल भेजे गए हैं।