रीवा। जनता के हित में काम करने वाले अधिकारियों की एक अलग ही पहचान होती है, जहां भ्रष्टाचारी अधिकारियों को हटाने का विरोध होता है वहीं ऐसे अधिकारियों को न हटाने के लिए विरोध किया जाता है। हाल ही में रीवा कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी का स्थानातांरण किया गया। उनको रीवा से हटाकर जबलपुर में पदस्थ किया गया है। इस आदेश को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है वहीं कलेक्टर के तबादले को लेकर लोग हैरान भी हैं, कलेक्टर का स्थानांतरण निरस्त करने की मांग भी की जा रही है। बता दें कि जिले में अच्छे कार्यो के चलते कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी लोकप्रिय हैं, जिससे उनके स्थानांतरण पर हर कोई नाराजगी व्यक्त कर रहा है,वहीं जिन पर कलेक्टर की चाभुक चली वह काफी खुश भी हैं।
सीएम हेल्पलाइन में शिकायत…
बता दें कि कलेक्टर के स्थानांतरण को लेकर एक युवक ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई है, शिकायत क्रमांक 16606044 में चिरहुला केसमीप बाणसागर में रहने वाले युवक प्रतीक पांडेय ने मांग की है कि रीवा कलेक्टर डॉ.इलैयाराजा टी का स्थानांतरण निरस्त किया जाए और उनको आगामी 3 वर्षो के लिए और रीवा में पदस्थ किया जाए। उसने शिकायत में यह भी बताया कि रीवा कलेक्टर ने रीवा में अच्छे कार्य किए है और इतना जल्दी उनका तबादला नहीं किया जाना चाहिए।
मनोज पुष्प को मिली कमान
बता दें कि मंगलवार को जारी हुई 8 आईएएस अफसरों की स्थानांतरण सूची में रीवा कलेक्टर डॉ.इलैयाराजा टी का स्थानांतरण जबलपुर किया गया है वहीं वर्तमान में अलीराजपुर में पदस्थ 2011 बैच आईएएस मनोज पुष्प को रीवा की कमान दी गई है। बता दें कि रीवा कलेक्टर को जिले से महानगर भेजा गया है जो उनके लिए खुशी की बात है लेकिन जनता इसका मौखिक और लिखित विरोध कर रही है।