रीवा। जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या घट-बढ़ रही है, मंगलवार को मिले 89 मरीजों के बाद बुधवार को कुल 95 नए संक्रमित जिले में मिले हैं। इन संक्रमितों में शहरी क्षेत्र की बात की जाए तो 3 वर्षीय मासूम सहित 20 वर्षीय कैदी, 54 वर्षीय नौवीं बटालियन के जवान सहित एपीएसयू के समीप रहने वाले द्विवेदी परिवार में पिता पुत्री सहित गोविंदगढ़ में रहने वाले 77 व 75 वर्षीय बुजुर्ग व अन्य पॉजिटिव मिले हैं। बता दें कि काफी दिनों बाद शहरी क्षेत्र में आंकड़े 20 के अंदर पहुंचे है, शहरी क्षेत्र में बुधवार को 12 नए मरीज मिले हैं। सर्वाधिक संख्या गोविंदगढ़ क्षेत्र की रही यहां 22 नए संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा 7 मरीज नईगढ़ी में, 2 मरीज गंगेव में, 10 मरीज रायपुर कर्चु. में, 7 मरीज हनुमना में, 10 नए मरीज जवा में, 5 मरीज त्योंथर व 10 नए मरीज सिरमौर में मिले है। बताया गया कि कुल 1612 सेंपलो की जांच बुधवार को हुई जिसमें 1553 सेंपल आरटीपीसीआर में जांचे गए जिसमें 95 मरीज मिले वहीं एंटीजेन में 59 सेंपलो की जांच की गई। इस प्रकार से जिले भर में 95 नए मरीज बुधवार को कोरोना संक्रमित मिले हैं।
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now