रीवा।
बचपन से ही मॉडलिंग व वॉलीबुड में एंट्री का शौख रखने वाली रीवा की बेटी
पूर्ति अग्रिहोत्री की मायानगरी में इंट्री हो गई है, रीवा की बेटी ने एक
बार फिर मायानगरी में जिले का मान बढ़ाया है। हजारों मॉडल के बीच रीवा की
बेटी का चयन किया गया, अब मायानगरी सहित देश भर में रीवा की बेटी के
पोस्टर-बैनर लगाए जा रहे हैं। बेटी की इस उपलब्धि पर उसे शुभकामनाएं दी जा
रही है। बीच में जबलपुर में राष्ट्रीय शो का हिस्सा बनी रीवा की पूर्ति
अग्रिहोत्री को यहीं से मायानगरी मुम्बई बुलाया गया था।
पांड्स ने बनाया अपनी मॉडल
बता
देंकि रीवा की पूर्ति अग्रिहोत्री का चयन पॉड्स कंपनी ने बतौर मॉडल अपने
विज्ञापनों के लिए किया है, उसका पहला शूट हाल ही में गत 29 जनवरी को
मुम्बई में था, जहां पॉडस के एड के लिए शूटिंग की गई है। अब पूर्ति जल्द ही
पॉड्स कंपनी के विज्ञापनों में टीवी स्क्रीन सहित देश में लगे
बैनर-पोस्टरों में दिखाई देगी। यह रीवा की बेटी की एक बड़ी उपलब्धि है,
हालांकि इसके पहले भी पूर्ति कई राष्ट्रीय शो सहित मैग्जीन कवर के लिए
मॉडलिंग का काम कर चुकी हैं। जिले की बेटी की मायानगरी में इंट्री के बाद
तरह-तरह की चर्चाएं भी होने लगी है। पूर्ति के समर्थकों का कहना है कि वह
दिन दूर नहीं जब पूर्ति वॉलीवुड की हिस्सा भी बनेंगी।
बड़ी-बड़ी कंपनी से आफर
बता
दें कि पूर्ति अग्रिहोत्री को पॉड्स में एड के बाद भी कई बड़ी कंपनियों से
बतौर मॉडल काम करने के लिए आफर मिल रहे हैं, फिलहाल पांड्स कंपनी ने
पूर्ति को एक वर्ष के लिए करीब 12 लाख रुपए का आफर दिया है जिसका एग्रीमेंट
फिलहाल रीवा की बेटी ने नहीं किया है, इसके अलावा भी कई कंपनियों से आफर आ
रहे है। इसके अलावा कुछ अंतर राष्ट्रीय मेकअप आर्टिस्टों ने भी पूर्ति को
अपने शो की मॉडल के लिए ऑफर दिए हैं।
रवीन्द्र नगर में रहती हैं पूर्ति
बता
दें कि पूर्ति अग्रिहोत्री रीवा शहर के वार्ड क्रमांक 16 रवीन्द्र नगर की
रहने वाली है, उनकी स्कूल की पढ़ाई बालभारती स्कूल व उच्च शिक्षा भोपाल व
इंदौर में ग्रहण की हैं। पूर्ति के पिता उमेश अग्रिहोत्री मंडी बोर्ड में
पदस्थ है तो माता शीतल अग्रिहोत्री मॉडल साइंस कॉलेज में पदस्थ हैं। पूर्ति की इस उपलब्धि पर बीडी अग्रिहोत्री, भगवनिया अग्रिहोत्री, शुशीला मिश्रा, सुजीत मिश्रा, संजीव मिश्रा, मृत्युंजय अग्रिहोत्री, नीता मिश्रा सहित अन्य परिवार जनों सहित ईष्ट मित्रों व समर्थकों ने
शुभकामनाएं दी हैं।
0000000000000