रीवा। टीआरएस कॉलेज का महौल एक बार फिर बदलता दिख रहा है, सत्ता में आई भाजपा सरकार के बाद हुए परिवर्तनों के बाद इस प्रकार के नए परिवर्तन चर्चा का विषय बने हुए है, शुक्रवार को जहां टीआरएस कॉलेज प्राचार्य के कुर्सी बदलने की चर्चाएं जुबानों पर रहीं, वहीं शनिवार को प्राचार्य पद का प्रभार लेने वाले प्राध्यापक डॉ.केके शर्मा चर्चा का विषय बने रहे। उनकी एक शोसल मीडिया में वॉयरल फोटो को लेकर तरह-तरह के मतलब निकाले जा रहे थे। इस फोटो ने कई सवाल भी खड़े किए है जिनका जवाब लोगो को फिलहाल तो नहीं मिल रहा है उसके लिए अलग-अलग कयास ही लगाए जा रहे हैं। वहीं चर्चा यह भी रही कि नवागत कॉलेज पद्भार संभालने के बाद कॉलेज से ज्यादा पूर्व प्राचार्य के घर में ज्यादा समय व्यतीत किया, पहले दिन कुर्सी खाली ही रही।
क्या है मामला…
बता दें कि टीआरएस कॉलेज के नवागत प्राचार्य डॉ.केके शर्मा की एक फोटो पूर्व प्राचार्य डॉ.रामलला शुक्ला के साथ शोसल मीडिया में वॉयरल हो रही है, जिसको लेकर कई तरह की चर्चाएं की जा रही है। कहा जा रहा है कि जिस पर कालेज के 14 करोड़ राशि के भ्रष्टाचार के आरोप हैं, उनके घर जाकर टीआरएस कॉलेज के नवागत प्राचार्य ने उनसे मुलाकात की और घंटो चर्चाएं भी हुई। इस मुलाकात की किसी के द्वारा फोटो खींच कर शोसल मीडिया में वॉयरल कर दी गई। जिसको लेकर अलग-अलग मतलब निकाले जा रहे हैं। लोगो के बीच यह वॉयरल फोटो चर्चा का विषय बनी हुई है।
तो क्या जांच होगी प्रभावित?
बता दें कि इस मुलाकात के अलग-अलग मतलब निकाले जा रहे हैं, चर्चाओं में कहा जा रहा है कि नवागत प्राचार्य डॉ.केके शर्मा पद्भार संभालते ही आर्शिवाद लेने पूर्व प्राचार्य डॉ.रामलला शुक्ला के घर पहुंच गए तो वह निष्पक्ष जांच कैसे मामले की कराएंगे। क्या इस महत्वपूर्ण जांचो को ही प्रभावित करने के लिए इस प्रकार के बदलाव हो रहे है, वॉयरल फोटो का यही मतलब निकाला जा रहा है। चर्चा में कहा जा रहा है कि जिस प्रकार से कुर्सी मिलते ही कॉलेज की राशि में बंदरबांट के आरोपो से घिरे लोगो के घर नवागत प्राचार्य पहुंचे, उससे यह कहना गलत नहीं होगा कि टीआरएस के नवागत प्राचार्य किसके इशारों पर काम करने की मंशा में हैं। वह कैसे निष्पक्ष जांच करेंगे जब वह खुद मुलाकात करने आरोपो से घिरे पूर्व प्राचार्य के घर जा रहे हैं।
प्राचार्य हैं प्रस्तुत कर्ता अधिकारी
जानकारी के मुताबिक जो विभागीय जांच टीआरएस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ.रामलला शुक्ला के खिलाफ 14 करोड़ से अधिक राशि के बंदरबाट के आरोपो की चल रही है उसके प्रस्तुत कर्ता अधिकारी टीआर प्राचार्य ही हैं, अब नवागत प्राचार्य डॉ.केके शर्मा पर यह जिम्मेदारी है। यही वजह है कि इस प्रकार के वॉयरल फोटो के कई मतलब निकाले जा रहे हैं। इससे जांच प्रभावित होने की बात कही जा रही है। वहीं पूर्व प्राचार्य डॉ.अर्पिता अवस्थी के करीब 23 माह के कार्यकाल में इस प्रकार की कोई तस्वीर सामने नहीं आई और न ही पूर्व प्राचार्य से कोई मुलाकात की बात सामने आई लेकिन पहले दिन प्राचार्य की कुर्सी का प्रभार संभालते ही घर जाकर आरोपो से घिरे पूर्व प्राचार्य के घर मुलाकात करना लोगो के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है।
०००००००००००००