सीधी। जिले के जनकपुर गांव में एक चौका देने वाला मामला प्रकाश में आया है, यह वाक्या किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था, इसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ सैकड़ो में जुटी रही, हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संभाला। मामला एक नाबालिक के हाइटेंशन लाइन के टॉवर पर चढऩे का था, जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया। हालांकि पुलिस ने पहुंच मामले को शांत किया। नाबालिक शोले फिल्म के सीन जब धर्मेन्द्र वसंती से शादी के लिए टंकी पर चढ़ जाते है और पूरा गांव उन्हें मानने पहुंच जाता है कुछ इसी तरह घटित इस घटना में मां से नाराज नाबालिक को पूरा गांव मनाता रहा और टॉवर से नीचे आने की बात कहता रहा।
क्या है मामला…
जानकारी के मुताबिक सीधी जिले के जनकपुर गांव में एक नाबालिक अपने घर पहुंचा तो उसे उसकी मां ने पूछा कि उसने शराब पी रखी है क्या? इस सवाल का जवाब हंसते हुए न में नाबालिक ने अपनी मां को दिया। कुछ देर बाद उसने मां से पैसे की मांग की और इस बात को लेकर बहस शुरु हो गई, मां ने बेटे को शराब पीने के लिए मना किया। कुछ देर बात बेटा टेंट में जाने की बात कहते हुए घर से निकला और कुछ ही देर बाद खबर आई कि नाबालिक गांव से निकलने वाली हाइटेंशन लाइन के ऊंचे टॉवर पर चढ़ा हुआ है। इस बात की जानकारी होते ही नाबालिक के परिजनों सहित पूरे गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पुलिस को दी गई। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और नाबालिक को मना कर नीचे उतारा गया।
घंटो चला हंगामा
बता दें कि यह हंगामा घंटो चलत रहा, कई घंटे तक गांव वाले ही नाबालिक को मनाते रहे लेकिन वह नहीं मान रहा था, जब बाद में पुलिस आई तो पुलिस ने उसे मनाया और जिसके बाद वह नीचे आया। मांग के सुपुर्द पुलिस ने नाबालिक को कर दिया है। बता दें कि इस अजीबो-गरीब घटना की खबर धुंए की तरफ जिले भर सहित प्रदेश भर में फैल गई। इससे संबंधित एक वीडियो भी शोसल मीडिया में वॉयरल हो रहा है।