रीवा। आए दिन रिश्वतखोरो के खिलाफ हो रही कार्यवाही के बाद भी रिश्वतखोरो की संख्या कम नहीं हो रही है, लगातार ही रिश्वतखोर पकड़े जा रहे है। रिश्वतखोर अधिकारी पर रीवा लोकायुक्त की टीम ने फिर एक बड़ी कार्यवाही की है। आरोपी अधिकारी मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन लिमिटेड अनूपपुर में जिला अधिकारी के पद पर कार्यरत है। जानकारी के मुताबिक ट्रांसपोर्ट व्यवसायी से वर्क आर्डर जारी करने के नाम पर अधिकारी ने पचास हजार रुपए पैसे की डिमांड की थी। जिसके बाद ट्रांसपोर्ट व्यवसायी ने मामले की शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की थी। शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त टीम ने मामले की पुष्टि के बाद सोमवार को ट्रैप की कार्यवाही की गई।
क्या है मामला..
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल धाकड़ के नेतृत्व में पहुंची 12 सदस्यीय टीम शिकायत के बाद मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन लिमिटेड अनूपपुर में घेराबंदी कर रिश्वत की राशि लेते जिला अधिकारी एमएस उपाध्याय को पकड़ा गया है। मामले की शिकायत मोहम्मद मसरूर हुसैन पिता महमूद हुसैन निवासी वार्ड नंबर 17 नियर न्यू बस स्टैंड शहडोल ने किया था। लोकायुक्त टीम ने बताया कि स्टेट सिविल सप्लाई कारपोरेशन लिमिटेड अनूपपुर में कार्यरत जिला अधिकारी ने एलआरटी का वर्क आर्डर जारी करने 50 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी।
यह रहे टीम में शामिल
लोकायुक्त की 12 सदस्यीय टीम में कार्यवाही के दौरान उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार, निरीक्षक जियाउल खान सहित 12 सदस्यीय टीम मौके पर मौजूद रही।
००००००००००