रीवा। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निर्देशानुसार एवं रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के आयोजकत्व में स्थानीय विश्वविद्यालय स्टेडियम में आज से आरंभ हुई अंतरजिला क्रिकेट प्रतियोगिता (अंडर-22) के अंतर्गत रीवा एवं सिंगरौली की टीमों के बीच खेले जा रहे पहले सेमीफाइनल मुकाबले का पहला दिन रीवा के बल्लेबाजों के नाम रहा। रीवा ने पहले दिन का खेल खत्म होने के समय तक अपनी पहली पारी मे 453 रनों का बड़ा स्कोर बनाकर मैच को लगभग अपनी गिरफ्त में कऱ लिया है। जानकारी देते हुए रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सह सचिव समीर टंडन के द्वारा बताया गया कि सुबह टॉस सिंगरौली की टीम ने जीता व पहले रीवा को बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया। पहले बल्लेबाजी करने के मौके का रीवा के बल्लेबाजों ने भरपूर फायदा उठाया व पहले ओवर से ही आक्रामक बल्लेबाजी कर सिंगरौली के गेंदबाजों को अंत तक दबाव में रखा। ओपनिंग बल्लेेबाजों सनी पटेल व प्रवीण राठौर ने पहले विकेट के लिये 68 रन जोड़कर टीम को एक ठोस शुरूआत दी जिस का फायदा सभी अगले आने वाले बल्लेबाजों ने उठाया तथा पूरी पारी के दौरान रीवा के बल्लेबाज हावी रहे जिसके परिणाम स्वरूप पहले दिन का खेल खत्म होने के समय तक रीवा की टीम ने अपनी पहली पारी में निर्धारित 90 ओवरों मे 453 रनों का विशाल स्कोर बनाने मे सफलता पाई। रीवा के 4 बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाये। जिनमें शिवांग कुमार ने सर्वाधिक 93 रन बनाये उनके अलावा कप्तान अमरजीत यादव ने 73 रन, रोहित गुप्ता ने 70 रन, प्रवीण राठौर ने 68 रन तथा सनी पटेल ने 37 रनों की श्रेष्ठ पारियॉ खेली। सिंगरौली की ओर से 4 विकेट लेकर चंद्रप्रकाश श्रेष्ठ गेंदबाज रहे वहीं नासित कुरैशी ने 3 व आकाश पटेल ने 2 विकेट हासिल किए। दिन के शेष बचे समय मे सिंगरौली ने अपनी पहली पारी 1 विकेट खोकर 2 रन बनाए है। मैच का दूसरा एवं अंतिम दिन है एवं पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने वाली रीवा की टीम पहली पारी मे ज्यादा लीड लेकर सिंगरौली को दोबारा फालोआन खेलने को मजबूर कर मैच को सीधे तौर पर जीतने का प्रयास अवश्य करेगी। परंतु यदि मैच बेनतीजा रहता है तो भी पहली पारी मे लीड लेने वाली टीम फाइनल में प्रवेश कर जाएगी अत: परिस्थिति को देखते हुए कहा जा सकता है कि मैच में रीवा का पलड़ा काफी भारी है। इस मैच में आशीष मिश्रा एवं अजय सिंह ‘डब्ब्ूाÓ अंपायर हैं जबकि रोहित सिंह स्कोरर का दायित्व निभा रहे हैं। ज्ञातव्य हो कि अंतरजिला मैचों मे किये गये प्रदर्शन के आधार पर ही रीवा संभाग की अंडर-22 टीम का चयन किया जायेगा जो मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की स्व.परमानंद भाई पटेल अंतरसंभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता मे भाग लेगी जो 2 मार्च से आरंभ होगी। अत: खिलाडिय़ों के प्रदर्शन को परखने के लिये रीवा संभागीय चयन समिति के सदस्य प्रदीप शुक्ला, एवं अजय सिंह ‘डब्बूÓ सहित अन्य चयनकर्ता देवेश शुक्ला, महेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे ।
दूसरा सेमीफाइनल मैच रहा कशमकश भरा
महाराजा पब्लिक स्कूल के मैदान में सतना एवं सीधी की टीमों के बीच खेले जा रहे दूसरे सेमीफाइनल मैच में अपेक्षाकृत ज्यादा मजबूत समझी जाने वाली सतना की टीम की पहली पारी को 156 रनों के अल्प स्कोर पर आउट कर सीधी ने मैच में रोमांच ला दिया है। इस मैच मे टॉस जीतकर सतना ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया व सतना के दोनो ओपनिंग बल्लेबाजों रिषभ शुक्ला एवं अनुराग वर्मा ने पहले विकेट के लिये 88 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरूआत दी पर उसके बाद सीधी के आफ स्पिन गेंदबाज व मध्यप्रदेश के लिये जूनियर क्रिकेट खेल चुके आकाश पनिका की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने सतना के शेष बल्लेबाज नहीं टिक सके व उनकी पूरी टीम 47 ओवरों मे ही 156 रन बनाकर आउट हो गयी। सतना के अंतिम 7 विकेट मात्र 37 रन पर गिर गये जिनमे 5 बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खेल पाए। रिषभ शुक्ला ने 47 रनों का सर्वाधिक स्कोर बनाया, अनुराग वर्मा ने 35 व 9वें क्रम पर बल्लेबाजी करने आये आसिफ खान ने नाबाद 23 रन बनाये। आकाश पनिका ने 19 ओवरों मे 32 रन देकर 6 विकेट लिये जबकि लेग स्पिनर अंश सिंह चौहान पे 3 विकेट लिये। सतना की पारी को एक छोटे स्कोर पर सीमित करने के बाद सीधी ने अपनी पहली पारी आरंभ की पर उनके सबसे भरोसे के बल्लेबाज व कप्तान सागर सिंह आज मात्र 4 रन पर आउट हो गये व टीम पर शुरूआती दबाव आया किंतु आर्यन तिवारी एवं अंबिकेश सिंह ने अपनी सूझ-बूझ भरी बल्लेबाजी से सीधी की टीम को दबाव से उबारा जिसके कारण पहले दिन का खेल खत्म होने के समय तक सीधी ने अपनी पहली पारी में 3 विकेट खोकर 121 रन बना लिये है। आर्यन तिवारी ने 67 रनों की बेहद महत्वपूर्ण पारी खेली जबकि अंबिकेश सिंह 37 रन बनाकर अभी भी नाट आउट है। इस प्रकार पहली पारी में सीधी की टीम सतना से मात्र 35 रन पीछे है जबकि उसके 7 विकेट गिरने अभी भी शेष है अत: वर्तमान स्थिति मे इस मैच मे सीधी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। फिर क्रिकेट अनिश्चितताओ का खेल है जिसमे कभी भी कुछ हो सकता है पर आज दूसरे दिन का खेल बेहद रोमांचक होगा। इस मैच में धीरेंद्र शुक्ला एवं जीतेंद्र गुप्ता अंपायर है जबकि विकास सिंह स्कोरर है।