सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
सीधी। दारू के नशे में धुत्त दुल्हे और उसके साथ पहुंचे नसेड़ी बारातियों को बाहर का रास्ता दुल्हन ने दिखा दिया। मामला सीधी जिले के चुरहट क्षेत्र के गांव ठाकुरदेवन का है। ज़हे एक बारात को बिना दुल्हन के ही वापस लौटना पड़ा। दुल्हन कर पिता ने शिकायत थाने में कई है और अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला जो भी हो लेकिन यह एक बढ़ते नशाखोरी का बड़ा उदाहरण है, जब एक दूल्हा अपने शादी के दिन भी खुद को नशे से नही रोक सका और एक बहादुर दुल्हन से उसे अच्छा सबक सिखाया, ऐसा पूरा गांव उस दुल्हन के लिए हुए फैसले को लेकर कह रहा है।
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक सीधी जिले के चुरहट क्षेत्र में गांव ठाकुरदेवन में जैसवाल परिवार के एक लड़की की शादी रामपुर बघेलान के 22 वर्षीय युवक सुनील जैसवाल से लगी हुई थी, शनिवार को विवाह होना तय हुआ था जब युवक बारात लेकर पहुंचा तो घरातियों का आरोप है कि दूल्हा सुनील और पूरी बारात शराब के नशे में धुत थी, वह दुआरचार के समय घरातियों से अभद्रता करने लगे और विवाद कर रहे थे, जिसके बाद दुल्हन ने खुद शादी से इनकार कर दिया। उसका कहना है कि इस प्रकार से नशेड़ी युवक से शादी कर वह अपना जीवन बर्बाद नही कर सकती। यह शिकायत थाने में देंते हुए दुल्हन के पिता मोतीलाल जैसवाल ने की है।
दुल्हन के फैसले की प्रसंसा
जानकारी के मुताबिक दुल्हन द्वारा नशेड़ी दूल्हे को लौटाए जाने का मामला जिले सहित पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है। जिस प्रकार से आरोप है उनको लेकर दुल्हन के निर्णय को लोंग प्रसंसा कर रहे है और कहा जा रहा है कि दुल्हन द्वारा उठाये गए कदम से सबको सीख लेनी चाहिए। वही इस मामले को लेकर नशे के बढ़ते स्तर पर भी लोंग चिंता व्यक्त कर रहे है। लोंगो का कहना है इस प्रकार की नशा खोरी युवाओं के भविष्य के लिए अशुभ संकेत हैं। हालांकि मामला अभी स्पस्ट नही हुआ है पुलिस लड़की पक्ष के आरोपो पर जांच कर रही है ।