सीधी. विंध्य की उत्कृष्ट प्रतिभाओं को विंध्य गौरव अवार्ड से 25 नवंबर को सम्मानित किया जाएगा। जिसमें सामाजिक, सांस्कृतिक, कृषि, उद्योग, शिक्षा, राजनीति, स्वास्थ्य, इंटरटेनमेंट, लोककला, फोटोग्राफी, राइटर कवि, धर्म गुरु, वरिष्ठ समाजसेवी एनजीओ संस्थान, भारतीय सेनाओं का सम्मान, उद्योग एवं व्यापार के क्षेत्र में, उत्कृष्ट कार्य कर विंध्य को गौरवान्वित करने वाली विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए सतना के समाजसेवी एवं मॉडल एक्टर सचिन दुबे ने बताया कि विंध्य की प्रतिभाओं का विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विंध्य गौरव अवार्ड सीजन 3 के तहत मुंबई में आयोजित भव्य कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।
nn
nn
nn
उन्होने बताया कि हमारे विंध्य क्षेत्र की उत्कृष्ट प्रतिभाओं से विंध्य का नाम पूरे देश में प्रकाशित हो रहा है। ऐसी प्रतिभाओं को हमारी संस्था सम्मान देकर गौरवान्वित महसूस करती है। इसके साथ ही डायरेक्टर विष्णु मिश्रा एंड टीम द्वारा मीडिया में जानकारी देते हुए बताया गया विंध्य गौरव अवार्ड जो कि मध्य प्रदेश का एक गौरवपूर्ण प्रतिष्ठित अवार्ड है। जिसकी तारीख इस वर्ष 29 दिसंबर की जगह 25 नवंबर को घोषित की गई। इस वर्ष विंध्य गौरव अवॉर्ड के साथ अटल लाइफ टाईम अचीवमेंट विंध्य रत्न अवॉर्ड से भी नवाजा जाएगा। डायरेक्टर विष्णु मिश्रा के अथक प्रयासों द्वारा अयोजित यह विगत अवॉर्ड का तीसरा वर्ष है। धरती में जन्मे उन प्रतिभाओं को समर्पित करती हैं जिन्होंने इसमें बहुमूल्य योगदान, विंध्य की पावन धरा पर किया हैं। स्नेहा इवेंट परिवार ऐसी प्रतिष्ठा को गौरवान्वित करने का संकल्प लिया हैं।