सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
तेदुन गांव की कुलदेवी आनंदी मंदिर का करीब 500 साल प्राचीन मंदिर है इसका भव्य निर्माण को लेकर
nn
समाजसेवी ,व्यापारीगण ,नगरवासी वरिष्ट जनों के मौजूदगी में 25 जुलाई को बैठक आयोजित की जा रही है बैकुंठपुर नगर की 15 हजार आबादी के साथ ग्रामीण क्षेत्र से हजारों लोग नवरात्रि में दर्शन अवश्य करते हैं। विशेष अवसरों पर और वर्ष में कभी भी माता के फेरी लगाने और मनौती मांगने भी बंधु आते रहते हैं।कुल देवी आनंदी माता टिकुरा तेंदुन में भव्य मंदिर निर्माण का संकल्प लिया गया है जिसकी कार्य योजना बैठक 25 जुलाई 2023 के मंगलवार दिन शाम 6:00 बजे से आनंदी माता मंदिर प्रांगण टिकुरा में रखी गई है जिसमें ग्रामीण एवं सभी सम्मानित नागरिक बंधुओं से पत्र के माध्यम सूचित कर बैठक में पहुंचने अनुरोध कर मंदिर निर्माण समिति को अपना अमूल्य मार्गदर्शन प्रदान करें एवं तन मन धन से सहयोग कर माता के विशाल मंदिर निर्माण में पहुंचने की अपील की गई है