भोपाल। प्रदेश की राजधानी भोपाल की बेटी ने एक बार फिर प्रदेश का मान बढ़ाया है, राजधानी की बेटी को ऑस्ट्रेलिया की कंपनी ने 56 लाख के वार्षिक पैकेज का आफर दिया है। राजधानी की बेटी रीति नेमा जो कि इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में आईईटी की छात्रा है उनको यह विशेष उपलब्धि मिली है। बताया जाता है कि इंदौर यूनिवर्सिटी के इतिहास में पहली बार इतना अधिक राशि का सलाना पैकेज किसी छात्र को मिला है। जानकारी के मुताबिक राजधानी की बेटी रीति फिलहाल इंटर्नशिप कर रहीं है और साफ्टवेयर डेवलपमेंट की फील्ड में जाना उनका सपना है।
यू-ट्यूब में की तैयारी
रीति नेमा ने बताया कि जैसे ही उनको यूनिवर्सिटी में प्लेसमेंट कंपनी के आने की जानकारी हुई तो वह तैयारियों में जुट गई और यू-ट्यूब की मदद् तैयारियों को लेकर की, जिसके बाद उन्होंने इंटरव्यू दिया और वह चयनित हो गई। बताया कि आईईटी के 4 सेमेस्टर में हैं, अस्टे्रलिया की आईटी कंपनी में चयन होने के पहले 3 राउंड में उनका साक्षात्कार हुआ, जिससे निकलने के बाद उनका चयन किया गया। बताया जाता है कि रीति बचपन ने ही पढ़ाई में आगे थी, वह हमेशा ही अच्छे नंबरो से उत्तीर्ण हुई हैं, उनका मन भी शुरु से ही इंजीनियरिंग फील्ड में कैरियर बनाने का था। मैथ्य ओलंपियार्ड में स्कूल लेवल पर वह गोल्ड मैडलिस्ट भी हैं।
यूनिवर्सिटी का टूटा रिकार्ड
बताया गया कि रीति जिस यूनिवर्सिटी में छात्रा है उसका अधिकतम सलाना पैकेज 49 लाख रुपए का था जिसका रिकार्ड तोड़ रीति ने नया इतिहास रचा है। विवि प्रबंधन के मुताबिक 10-10 लाख, 30-35 छात्रों को 20 लाख से ऊपर का वेतन प्रस्ताव मिला है। रीति को ऑस्ट्रेलिया की कंपनी ने आफर किया। उनको इस विशेष उपलब्धि के लिए प्रदेश भर से शुभकामनाएं मिल रही है। उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम व लगन से इंसान सब कुछ पा सकता है।
०००००००००००००