रीवा। जिले की पुलिस अब निर्देशन और नेतृत्व तक ही सीमित रह गई है, शायद यही वजह है कि अधिकारियों को खुश करने जिले भर के सभी थाना में इस प्रकार के कार्यक्रम चल रहे है, पीडि़तो की गुहार को सुना तक नहीं जा रहा है। ऐसा ही एक मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में प्रकाश में आया है जिसमें चोरी करने वालो की पहचान होने के बाद भी अब तक चोर को पकड़ा नहीं गया। पुलिस उल्टा पीडि़त पक्ष को ही नसीहत दे रही है। जानकारी के मुताबिक गत 3 फरवरी की रात वार्ड क्रमांक 29 में निवर्तमान पार्षद रामप्रकाश तिवारी डैडू के घर के सामने से उनके घर में मुलाकात करने राजेन्द्र शर्मा पहुंचे थे, ठंड के कारण गेट बंद था जिसका फायदा उठाते हुए चोर राजेन्द्र शर्मा की मोटर साईकिल पार्षद के घर के बाहर से लेकर रफू चक्कर हो गए लेकिन घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई।
पीडि़त का आरोप है कि चोर की पहचान वहीं आस-पास रहने वालो के रूप में हुई है लेकिन पुलिस किसी प्रकार की कोई कार्यवाही करने को तैयार नहीं है, जबकि वह लगातार सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के चक्कर काट रहे हैं। वहीं पुलिस द्वारा कार्यवाही न करने की बात को लेकर भी बड़े सवाल खड़ किए जा रहे है कहा जा रहा है कि जब सीसीटीवी में साफ चोर दिख रहा है तो उसे नहीं पकड़ा जा रहा है तो बाकि चोरो को कैसे पुलिस पकड़ती होगी।
००००००००००००००००