रीवा। चालू फरवरी महीने में तीसरी दफा बादलों का जमघट लग रहा है। मंगलवार को आसमान में सुबह से हल्के बादल रहे। इस कारण धूप की तपन कम रही। हवाओं के चलने से गलन महसूस की गई। अब अगले दो-तीन दिन के भीतर जिले में हल्की बूंदाबांदी या वर्षा की सम्भावना बन रही है। मौसम विभाग की माने तो उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय हेाने से यह स्थिति बनी है। यानि आसमान साफ होने के बाद एक बार फिर ठंड जोर मार सकती है। हालांकि अब कड़ाके की ठंड जिले में नहीं पड़ेगी। ठंड का मौसम वापसी की ओर है, लिहाजा महीने के आखिरी तक धीरे-धीरे ठंड का प्रभाव कम होगा और गर्मी का बढ़ेगा। हिंदू धर्म के कैलेण्डर अनुसार इसी 18 फरवरी से फाल्गुन मास भी प्रारम्भ हो रहे हैं, जिसमें सुबह और रात तो ठंडी होती है लेकिन दोपहर को हल्की गर्मी होने लगती है। वहीं, हवाओं की गति तेज रहती है। अगले हफ्ते तक इस फाल्गुनी मास का असर समझ में आने लगेगा।
गौरतलब है कि विगत 30 जनवरी तक जिले में कड़ाके की ठंड पड़ी। इसके उपरांत फरवरी महीने में 2 और 9 तारीख के लगभग बादलों के आने से बूंदाबांदी की स्थिति बनी, जिसके चलते ठंड बढ़ी। इस तरह निरंतर फरवरी में मौसम बदलता रहा और तापमान में भी उलटफेर होता रहा। ऐसे ही मंगलवार को भी तापमान में बदलाव आया। बताया गया कि मंगलवार को दिन का तापमान बीते दिन से 1.0 डिग्री सेल्सियस अधिक 26.4 डि.से. दर्ज किया गया। इसी तरह न्यूनतम तापमान भी गत दिवस की अपेक्षा 0.8 डि.से. की बढ़त के साथ 7.4 डि.से. पर कायम हुआ। अब अगले 48 घंटे के दौरान जिले में तापमान में ऐसे ही फेरबदल हो सकता है।
००००००००००००००००००