रीवा। वेलेंटाइन डे यानि 14 फरवरी को घर से गायब हुई युवती का शव पूर्वा फाल में मिला है, स्थानीय लोगो की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवा दिया है, जिसके बाद उसे पीएम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुुुरु कर दी है। जानकारी के मुताबिक सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के निपानिया मोहल्ला निवासी सीता बाल्मीक उम्र 24 वर्ष गत 14 फरवरी की दोपहर करीब 3 बजे से गायब हो गई थी, जिसके बाद परिजनों ने उसे पहले तो खोजा लेकिन जब किशोरी नहीं मिली, जिसके बाद परिजनों ने सिटी कोतवाली थाना पहुंच कर मामले की शिकायत की थी।
पुलिस इसके बाद युवती की तलाश कर ही रही थी। गुरुवार की सुबह करीब 12 बजे डॉयल 100 में स्थानीय लोगो ने सूचना दी कि पूर्वा फॉल में एक युवती का शव फंसा हुआ है, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से शव का बाहर निकलवाया। शव की पहचान सीता बाल्मीक के रूप में हुई, सूचना परिजनों को दी गई तो वह भी मौके पर पहुंच गए और शव की पहचान अपनी बेटी के रूप में की, बता दें कि शव को पुलिस ने पीएम के लिए एसजीएमएच में रखवा दिया है। फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं है कि युवती किन परिस्थितियों में युवती रीवा से पूर्वा फॉल पहुंची और उसकी मौत का कारण क्या है।
०००००००००००