रीवा। राजस्व वसूली में लापरवाही नगर निगम के राजस्व निरीक्षकों पर भारी पड़ गई। करीब एक दर्जन आरआई को नोटिस जारी किया गया है। वहीं लगातार कार्यालय से नदारद रहने पर भी एक कर्मचारी पर गाज गिरी है। निगम आयुक्त मृणाल मीना द्वारा जोन अनुसार राजस्व सम्पत्तिकर वसूली की समीक्षा बैठक बुलाई गई और राजस्व वसूली की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान कई राजस्व निरीक्षकों की लापरवाही सामने आई है। तय लक्ष्य के अनुसार कोई भी राजस्व की वसूली में बेहतर काम नहीं करता मिला। इस पर नाराज होकर कमिश्नर ने एक दर्जन राजस्व निरीक्षकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। साथ ही निगम आयुक्त मृणाल मीना द्वारा दिलीप त्रिपाठी सहायक यंत्री, अरूण शुक्ला समयपाल, ज्ञानेन्द्र द्विवेदी स्थाईकर्मी जोन क्रमांक 02 नगर पालिक निगम रीवा को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया किया है। दिनांक 17 फरवरी को निर्माण कार्य एवं अतिक्रमण कार्य में प्रगति न होने के संबंध में समीक्षा बैठक बुलाई गई थी। समीक्षा बैठक की सूचना दूरभाष पर दी गई थी। किन्तु सूचना के बाद भी समीक्षा बैठक में उपस्थित नहीं हुये। जो कर्मचारी आचरण के विरुद्ध है, उक्त कृत्य कार्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता व वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों-निर्देशों की अवहेलना को प्रदर्शित करता है। अत: समीक्षा बैठक में किसी सूचना के अनुपस्थ्ति रहने का 24 घंटे के अन्दर जबाव प्रस्तुत करने का समय दिया गया है तथा जबाव समय सीमा पर प्रस्तुत न करने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जावेंगी।
इनको नोटिस जारी किया गया
जोन क्रमांक 01 राजस्व निरीक्षक रावेन्द्र सिंह द्वारा लक्ष्य के अनुसार वसूली न किये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किये जाने के निर्देश दिये गये। जोन क्रमांक 02 राजस्व निरीक्षक राजेश सिंह, आरएसआई शिवप्रसाद पाण्डेय, जोन क्रमांक 03 आरएसआई उपेन्द्र मिश्रा, वरूण रैकवार, अंकिता गुप्ता , जोन क्र. 04 आरएसआई रोहित भारत, मिठाईलाल साहू, मो0 अली, दिवाकर रावत को लक्ष्य के अनुसार वसूली न किये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किये जाने के निर्देश दिये गये। आरएसआई राजेश निगम द्वारा कार्यालय में कई दिवसों से बिना बताये अनुपस्थित रहने पर निलंबन की कार्यवाही किये जाने के निर्देश गये हैं। चार कर्मचारियों को बाजार बैठकी से मुक्त कर सम्पत्तिकर वसूली में लगाये जाने के निर्देश दिये गये। सहायक आयुक्त दीपक पटेल को बड़े बकायादारों की जानकारी एकत्रित किये जाने के निर्देश दिये गये।
स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर कमिश्नर ने सौंपी जिम्मेदारी
रीवा। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की तैयारियों की समीक्षा बैठक निगम आयुक्त मृणाल मीना द्वारा आयोजित की गई। बैठक में संचालनालय के निर्देशानुसार समस्त कम्पोनेंट्स में कार्य करना सुनिश्चित करने एवं समस्त दस्तावेजों का सत्यापन कराकर उन्हें पोर्टल में डालने के लिए अधीक्षण यंत्री शैलेन्द्र शुक्ला को निर्देशित किया गया है। स्वच्छ सर्वेक्षण की समस्त व्यवस्थाएं फील्ड में करवाने के निर्देश दिए गए हैं।समस्त नालियों की सफाई, समस्त वार्डों की सफाई, शौचालयों के आस पास किसी प्रकार का अतिक्रमण न हो, संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित करने की जिम्मेदारी सहायक नोडल अधिकारी एसबीएम एसके चतुर्वेदी को दी गई है। समीक्षा बैठक में सहायक यंत्री राजेश मिश्रा, रेमकी प्रबंधक राजीव गुप्ता, कैलास पाण्डेय, दीपक पोरवाल टीम के साथ मौजूद रहे।
कमिश्नर ननि ने 24 मछली व्यापारियों को दिया अल्टीमेटम
रीवा । नगर निगम कमिश्नर ने खुले में मछली का व्यापार कर रहे 24 व्यापारियों को अल्टीमेटम जारी कर दिया है। मछली मार्केट में दुकान लेने के लिए सिफ 10 व्यापारी ने ही अंशराशि जमा की है। शेष 14 ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया। खुले में मछली का व्यापार कर रहे हैं। इन सभी को 7 दिन की मोहलत दी गई है। अंशराशि जमा कर मछली मार्केट में ही व्यापार करने की चेतावनी दी गई है। यदि इसके बाद भी नहीं मानें तो बाहर भी व्यापार पर रोक लगा दी जाएगी।
नगर पालिक निगम रीवा द्वारा निर्मित मछली मार्केट में मछली व्यवसाईयों मो शमीम पिता अंजमुल मंसूरी, पप्पू निषाद पिता मुल्लन निषाद, छोटेलाल सोधिया पिता लल्लू सोधिया, एनुद्दी असरफी पिता सूफी मोहम्मद , अकबर खान पिता अनवर, कैलाश निषाद पिता केदार निषाद, अजीम खांन पिता नईम खान, राजेन्द्र चौधरी पिता नत्थूलाल, गोपी केवट पिता सूरजदीन केवट, प्रदीप कुमार जयसवाल पिता मैकूलाल जयसवाल, मो. इसरार खान पिता जब्बार खान, पुरुषोत्तम सोधिया पिता कल्लू सोधिया, साहेब मंसूरी पिता अजमून अंसारी, संजय केबट पिता केटई ,मो0 आरिफ मंसूरी पिता मो0 हनीफ, जावेद मंसूरी पिता मो0 हनीफ, लल्लूलाल सिंह पिता सौखीलाल सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह पिता रामकरण सिंह, सत्रुधन पिता सौखीलाल, अजय निषाद पिता गोपाल निषाद, मो0 शफीक पिता मो0 शलीम, रिषी सोधिया पिता लल्लू सोधियां, राकेश कुमार साकेत पिता शिवराज साकेत, गुन्नू साकेत पिता गजाधर साकेत को व्यवस्थापन के आधीन दुकानों का आवंटन किया गया है। इनमें से 10 मछली व्यवसायियों द्वारा पंजीयन की अंशराशि जमा की गई है तथा 14 व्यवसायियों द्वारा राशि जमा नहीं की गई है। मछली व्यवसायियों के उत्थान हेतु शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना में निर्मित दुकानों में शिफ्ट नहीं होने तथा पूरे शहर में खुले में मछली व्यवसाय करने को गंभीरता से लेते हुए निगम आयुक्त मृणाल मीणा के निर्देश पर उक्त सभी 24 मछली व्यवसायियों को 07 दिवस के अन्दर वांछित पंजीयन राशि जमा कर, मछली बाजार केन्द्र में शिफ्ट होने की नोटिस दी गई है। शिफ्ट नहीं होने पर दुकानों का आवंटन निरस्त कर