जबलपुर/रीवा। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) द्वारा रीवा सहित सिंगरौली, जबलपुर सहित आस-पास के अन्य जिलों में नोकरी के लिए रिक्तियां निकली हैं। 12वीं पास या उसके समकक्ष योग्यता रखने वाले आवेदन कर सकते हैं। चयन के बाद प्रबंधन द्वारा जबलपुर, रीवा, कटनी, सिंगरोली व बालाघाट, मंडला में तैनाती की जाएगी। यह रिक्तियां चपरासी पद के लिए निकली गई हैं। जिसकी सूचना प्रबंधन द्वारा वेबसाइट पर जारी की गई है। सरकारी नौकरी को पसंद करने वाले सभी उम्मीदवार हमारे द्वारा दिये गए लिंक पर क्लिक करके जानकारी ले सकते हैं। इस जॉब के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। तिथियाँ, योग्यता, आयु सीमा, फीस, ऑनलाइन आवेदन और अन्य जानकारी खबर में दी जा रही है। कुल 18 रिक्तियां प्रबंधन ने निकाली हैं।
जिसमे न्यूनतम और अधिकतम 12वीं पास या उसके समकक्ष चाहिए, इज़के अलावा आवेदक फार्म नही भर सकते। इज़के साथ आवेदन करने वाले को अंग्रेजी पढ़ने और लिखने का ज्ञान भी होना चाहिए। कोई फीस नहीं आवेदन के बदले नही देना पड़ेगा।1 जनवरी 2022 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 24 वर्ष होना चाहिए। चयन के बाद नोकरी पाने वाले को 14,500 से 28,150 रुपये प्रतिमाह तक वेतन दिया जाएगा। आवेदन ऑफलाइन अर्थात स्पीड पोस्ट या रजिस्टर पोस्ट से ही स्वीकृत किए जायेंगे । अन्य प्रकारों से नहीं जिसके लिए पता भी दिया गया है इक्षुक अभ्यर्थी आवेदन फार्म पर अपनी कैटेगरी, पद, अपना नाम, मोबाईल नम्बर अनिवार्य रूप से लिखकर फार्म भेजे। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों में से पात्र आवेदकों को ही ईमेल , मैसेज या नोटिस कें द्वारा सूचित किया जायेगा अन्य को नहीं आएगा। इसलिए आवेदन के बाद इस बात पर बहस नही की जाएगी कि आवेदन के बाद बुलाया नही गया।
बताया गया है कि चयन साक्षात्कार के आधार पर ही होगा। एक आवेदक सिर्फ एक जिले में ही आवेदन कर सकेगा दूसरे जिले के लिए पात्र नही होगा। एक से अधिक आवेदन किए जाने पर आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। जिस जिले के लिए आवेदन किया जा रहा है, उसका मूल निवासी होना जरूरी है। वहीं, रोजगार पंजीयन भी होना अतिआवश्यक है बिना उसके आवेदन नही किया जा सकेगा।जिस कैटेगिरी यानी सामान्य, अजा, जजा, अन्य पिछड़ा वर्ग और जिले का नाम लिफाफे के ऊपर लिखना जरूरी होगा।
आवेदन पत्र के साथ संबंधित दस्तावेज और प्रमाण पत्र जैसे स्व-सत्यापित फोटो कॉपी अवश्यक दें। जन्म तारीख, शैक्षणिक योग्यता, मूल निवासी, जाति (जहां लागू हो) सहित आवेदन पत्र का लिफाफा रजिस्ट्री या स्पीड पोस्ट से पंजाब नेशनल बैंक में 28-02-2022 को भेज सकते हैं। आवेदन फार्म (कार्यालय पंजाब नेशनल बैंक,मण्डल कार्यालय 1227,नैपियर टाउन, जबलपुर म.प्र. पिन 482001) में भेजना होगा। आवेदन की प्रारम्भिक तिथि – 19-02-2022 व आवेदन की अंतिम तिथि – 28-02-2022 हैं। इससे पहले आवेदन करना होगा।