रीवा। टीआरएस कॉलेज के मैदान में आयोजित हो रही महाराजा मार्तंड सिंह जूदेव स्मृति संभाग स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन नईगढ़ी व रीवा के बीच मैच खेला गया। जिसमें नईगढ़ी फुटबॉल टीम 3-0 गोल से विजय रही। मैच में रेफरी के रूप में नीलेश तिवारी, बृजभान रावत, तुषार छेत्री मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मोहनलाल शुक्ला क्रीडा भारती के संयोजक ने किया।
उक्त अवसर पर पूर्व नगर निगम आयुक्त हरभजन सिंह ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया और खिलाडिय़ों का उत्साह वर्धन किया। उन्होंने खिलाडिय़ों को फुटबाल के महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए और प्रतियोगिताओं का हिस्सा बन कठिन परिश्रम करने की बात कही। उन्होंने ने कहा कि खिलाडिय़ों को कभी भी हार से निराश नहीं होना चाहिए क्योंकि जब खिलाड़ी आगे बढ़ेगा तभी जीत और हार का सामना करेगा।
कार्यक्रम में पूर्व खेल अधिकारी विक्रम सिंह सहित हिम्मत सिंह, मोहन सिंह बुंदेला, वीरभद्र स्पोर्टिंग क्लब के पूर्व खिलाड़ी मो. कादिर खान (छोटे भाई), डॉ सरोज सोनी, डॉ प्रकाश सिंह परिहार, महेश सिंह, अखंड प्रताप सिंह, संजीव गुप्ता, जवाहर लाल वर्मा, ईश्वर सिंह कुशवाहा, सोहन सिंह (पूर्व पार्षद), सलीम अंसारी बच्चू भैया अग्रवाल, डॉ परिहार, रहबर हुसैन उस्मानी, एडवोकेट संजय शुक्ला, एडवोकेट रोहित श्रीवास्तव, जय मिश्रा, आर्यन पटेल, निशांत द्विवेदी, आयुष रजक, प्रशांत सिंह, एडवोकेट कुलदीप सिंह, अत्ताउल्लाह खान आदि लोग उपस्थित रहे। मंगलवार को सीधी विरुद्ध अमरपाटन के बीच 2.30 बजे से मैच खेला जाएगा।
००००००००००००००००००