नई दिल्ली। बेरोजगारी के दौर में सरकारी नोकरी तो एक सपने जैसा हो गया है। ऐसे में आज के युवाओं को नोकरी की तलाश में भटकना पड़ रहा है।10वीं पास कर सरकारी नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए एक खुशखबरी है। हम आपके इस सपने को साकार करने एक अच्छी खबर लेके आये हैं।भारतीय डाक विभाग ने स्टाफ कार ड्राइवर के पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। इन रिक्तियों के लिए आवेदन का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इक्षुक 15 मार्च 2022 तक इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि स्टाफ कार ड्राइवर के कुल 29 रिक्त पदों पर रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें इन पदों के लिए रजिस्टर्ड डाक के जरिए ही आवेदन ऑफ लाइन ही करना होगा। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों की उम्र 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच मांगी गई है। वहीं अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट दी गई है।
ज्यादा डिटेल्स नोटिफिकेशन में देखी जा रखती है। बताया गया कि 10 पास आवेदन करने के लिए होना अनिवार्य है साथ ही ड्राइविंग होना बहुत जरूरी है। चयन टेस्ट के आधार पर ही किया जाएगा। और अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर जाकर जानकारी ली जा सकती है इज़के अलावा नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर विस्तृत जानकारी भी देखी जा सकती है।