रीवा। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुुरु है, जिले के कई छात्र यूक्रेन में फंसे हुए है, इनमें सबसे अधिक संख्या मेडिकल छात्रों की है, बीच में प्रज्जवल तिवारी के फंसे होने की सूचना आम हुई तो हड़कंप मचा हुआ था लेकिन उसकी वापसी गुरुवार को दिल्ली हो गई वहीं अब रीवा के व्यवसायी के यूक्रेन में फंसे होने का मामला सामने आया है। विवेकानंद नगर निवासी आईसर टै्रक्टर एजेंसी के संचालक बृजेन्द्र सिंह परिहार की बेटी साक्षी सिंह परिहार भी यूक्रेन में फंसी हुई है और लाख प्रयासो के बाद अब तक उसकी वापसी नहीं हुई है। बताया गया कि इसके लिए उनके द्वारा वहां की यूनिवर्सिटी के अलावा रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई जा चुकी है लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली और बेटी की वापसी नहीं हो सकी है। बता दें कि दोनो देशों के बीच युद्ध जारी है, स्थिति बेकाबू होती जा रही है, समाचारों में आ रही खबरो से परिजनों में और डर है।
दो दिन पहले हुई बात
बताया गया कि बेटी साक्षी सिंह से दो दिन पहले परिजनों की बात हुई थी, उसके द्वारा बताया गया था कि यूनिवर्सिटी की तरफ से सूचना दी गई थी कि भारत सरकार द्वारा व्यवस्था बनाई जा रही है जल्द ही आपको बार्डर तक छोड़ा जाएगा। जिसके बाद से उससे फोन पर बात भी नहीं हो पा रही है। बताया कि बेटी से बात न हो पाने से परिजन परेशान है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है लेकिन अभी तक शासन-प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। बात नहीं होने से चिंता और बढ़ गई है।
एमबीबीएस थर्ड ईयर की छात्रा
साक्षी यूूक्रेन की इवानो फै्रंक मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस थर्ड ईयर की छात्रा हैं, बताया कि जब बात हुई तो साक्षी ने बताया कि वह एयरपोर्ट के नजदीक की घर में कैद हैं, जहां ठीक से खाने-पीने की व्यवस्था भी नहीं हो पा रही है और यहां के हालात काफी खराब है, गोलाबारी आम हो गई है। फाइटर प्लेन की ही चारो तरफ आवाजे सुनाई दे रही है। वह काफी डरी हुई हैं और वापसी के लिए परिजनों से गोहार लगा रही हैं लेकिन परिजन भी सफल नहीं हो पा रहे है।
००००००००००००००