रीवा। जिले के सिरमौर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 9 में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब एक गोदाम से अचानक तेजी से धुआं बाहर आने लगा। मौके पर लोंग जमा हुए तो पता चला कि गोदाम मेआग लगी है, जिसकी सूचना पुलिस सहित फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आग पर काबू पाया और स्थिति पर नियंत्रण किया। जानकारी के मुताबिक आग नगर परिसद सिरमौर के वार्ड क्रमांक 9 में निर्माणाधीन काम्प्लेक्स के सामने रामचरित गुप्ता के कपड़ा व किराना गोदाम में शनिवार को आग लग गई। देखते ही देखते आग बेकाबू हो गई और लाखों का सामान जल कर खाक होगया।
मौके पर पहुंची नगर परिसद की फायर ब्रिगेड ने करीब आधा घण्टे मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया गया कि व्यापारी को करीब 5 लाख का नुकसान हुआ है। इसके अलावा इसी गोदाम में एक मोटरसायकल भी थी जिसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया नही तो बड़ा हादसा हो सकता था हालांकि मोटर सायकल का सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। मामले को लेकर आस-पास के लोंगो के बीच हड़कम्प मचा हुआ है।