सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। शहर के रामगोविंद पैलेस में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब एक नवजात को कुत्ता अपने मुह में दबाए वहां पहुंच गया। कुत्ते के मुह में नवजात को देख वहां मौजूद लोंगो में हड़कंप मच गया और वह उससे उसे छुड़ाने का प्रयास करने लगे। पत्थर मार कर नवजात को कुत्ते से किसी तरह छुड़ाया गया और जब मौजूद लोंग वह गए तो वह मृत मिला। सूचना पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कस्टडी में लिया और पीएम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक अमाहिया थाना क्षेत्र के रामगोविंद पैलेस में शनिवार को एक आवारा कुत्ता एक नवजात को मुह में दबाए लेके पहुंचा, व्यपारियो ने देखा तो उन्होंने कुत्ते को मार कर किसी तरह से नवजात को छुड़ाया, जब तक नवजात मर चुका था, सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही कर उसे अस्पताल में पीएम के लिए रखा दिया है, अब पीएम के बाद ही स्पस्ट हो सकेगा कि नवजात की मौत कब हुई। बता दें कि हाल ही में बड़ी पल के समीप नवजात को बोरे में भर कर फेक दिया गया था।
नर्सिंग होम का माना जा रहा
बता दें कि जिले में भ्रूण हत्या के कई मामले सामने आ चुके है। शहरी क्षेत्र में संचालित की नर्सिंग होम इस प्रकार का गोरखधंधा करते हैं। माना जा रहा है कि यह नवजात शिशु का शव भी किसी नर्सिंग होम संचालक द्वारा ही कचरे में फेंक दिया गया होगा जो कुत्ते के मुह लग गया। हैरानी इस बात की है कि लाख प्रयासों के बाद भी इस प्रकार के गोरखधंधा पर प्रशासन रोक नही लगा पा रहा है। आये दिन इस प्रकार ले मामले प्रकाश में आ रहे हैं।