रीवा। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की स्व.परमानंद भाई पटेल अंतरसंभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने वाली रीवा संभाग की 22 वर्ष से कम आयु के खिलाडिय़ों की क्रिकेट टीम की घोषणा रविवार को संभागीय चयनकर्ताओं प्रदीप शुक्ला एवं अजय सिंह द्वारा की गई। उक्त जानकारी देते हुये आरडीसीए के सह-सचिव अरूण शुक्ला ने बताया टीम चयन का आधार खिलाडिय़ों के द्वारा हाल ही में आयोजित अंतरजिला क्रिकेट प्रतियोगिता एवं उसके बाद आयोजित 4 दिवसीय सलेक्शन मैच मे किया गया प्रदर्शन रहा है। इंदौर में खेली जाने वाली अंतर संभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने वाली रीवा की टीम के कप्तान की जिम्मेदारी रीवा के दांये हाथ के बेहतरीन बल्लेबाज अमरजीत यादव को सौंपी गयी है जबकि अधीर प्रताप सिंह टीम के उपकप्तान रहेंगे। विदित हो कि मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की स्व.परमानंद भाई पटेल अंतरसंभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के ग्रुप ‘बीÓ में रीवा की टीम शामिल है इस ग्रुप में रीवा के अतिरिक्त शहडोल एवं इंदौर जैसी अन्य सशक्त टीमें है। 2 मार्च से शुरू होने वाले पहले 4 दिवसीय मैच मे रीवा की भिडंत शहडोल की टीम से होगी तथा उसके बाद 8 मार्च से रीवा एवं इंदौर के बीच मैच होगा। सभी मैच इंदौर में खेले जायेंगे तथा इसमे भाग लेने के लिये रीवा की टीम रविवार को रेवांचल एक्सप्रेस से इंदौर के लिये रवाना हुई। टीम के बारे मे बताते हुये चयनकर्ताओं ने कहा कि रीवा को ग्रुप ‘बीÓ में स्थान मिला है जिसमें रीवा के अलावा इंदौर एवं शहडोल जैसी अन्य बेहद मजबूत टीमे हैं फिर भी हमारी ये टीम बहुत ही संतुलित है तथा इससे हमे सफलता की पूरी उम्मीद है। टीम मे कप्तान अमरजीत के अलावा शिवांग कुमार, सागर सिंह, रोहित गुप्ता एवं प्रवीण राठौर जैसे बेहतरीन बल्लेबाज है वही गेंदबाजी मे रणजी टीम के सदस्य अधीर प्रताप सिंह के अलावा शानदार बामहस्त स्पिनर सौम्य पाण्डेय एवं ओंकारनाथ सिंह पर गेंदबाजी का पूरा दारमोदार रहेगा। टीम के सभी खिलाड़ी क्षमता से परिपूर्ण है अत: यह टीम एक उत्साहजनक परिणाम अवश्य ला सकती है। आरडीसीए अध्यक्ष नागेंद्र सिंह, सहित सभी प्रदाधिकारियों, सदस्यों , पूर्व व वर्तमान खिलाडिय़ों एवं खेल प्रेमियों ने टीम को सफलता हेतु अपनी शुभकामनाएॅ दी हैं ।
टीम में यह शामिल
अमरजीत यादव (कप्तान), अधीर प्रताप सिंह (उपकप्तान), रोहित गुप्ता, शिवांग कुमार, सागर सिंह, प्रवीण राठौर, ऋषभ शुक्ला, ओंकारनाथ सिंह, सौम्य पाण्डेय, पंकज राठौर , मयूर ंिसंह, अंबिकेश सिंह , मोहम्मद नासित कुरैशी, विनीत सिंह बघेल एवं आसिफ खान। मध्यप्रदेश की अंडर-22 टीम के पूर्व चयनकर्ता शकील खान इस टीम के कोच व प्रदीप शुक्ला टीम के मैनेजर होंगे।