रीवा। पुलिस महकमे द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहल की जा रही है। पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे बाल मित्र योजना के अंतर्गत आज शहर के अमहिया थाना में संडे के दिन भी स्कूल लगाई गई, इतना ही नहीं इस स्कूल में थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल सहित अन्य स्टाफ ने शिक्षक की भूमिका निभाई और बच्चों को पढ़ाया भी, बच्चों में खुशी देखते ही बन रही थी, रोजाना की स्कूल से हटकर इस स्कूल में पहुंचे बच्चे काफी खुश थे और इसी स्कूल में पढऩे की बात भी कर रहे थे।
थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बच्चों को उपयोगी जानकारी दी व उनके छोटे-छोटे सवालो के जवाब भी दिए। उन्होंने बताया कि रीवा पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के निर्देश में इन दिनो सामुदायिक पर विशेष ज़ोर दिया जा रहा है उसी क्रम में अमहिया थाना परिसर में सभी के सहयोग से आज बालक-बालिकाओं के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया, जिसमें बच्चों द्वारा आकर्षक, ज्ञानवर्धक पेंटिंग बनायी गयी, उन्हें महिला पुलिसकर्मीयो द्वारा गुड टच-बैड टच के बारे में बताया गया, किसी भी प्रकार के अपराध होने पर तत्काल परिजनों को सूचना देने हेतु प्रेरित किया गया, नशे से सतर्कता सम्बन्धी शिक्षा दी गयी, साथ ही बच्चों को उत्साहवर्धन हेतु इनाम भी वितरित किया गया, बच्चे किसी राष्ट्र के भाग्य विधाता होते हैं और उनके लिए इस तरह के आयोजन व प्रोत्साहन निस्चित तौर पर प्रेरणा दायक होंगे।
मौजूद अभिवावको ने अमाहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल के इस अच्छे प्रयास की सराहना की और कहा कि रोजाना बच्चे अपने विद्यालय जाने के लिए तैयार नहीं होते है और वह थाने में लगाई गई इस स्कूल से घर जाने को तैयार नहीं हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों के भविष्य के लिए काफी अच्छे हैं।
००००००००००००००००