रीवा। अब शहर में सिटी स्कैन की सुविधा मात्र 693 रुपए में मिल सकेगी, इसके लिए सिटी स्कैन सेंटर शुभारंभ रविवार को जिला अस्पताल मेें किया गया है। इस मशीन के आ जाने से सबसे अधिक राहत गरीब वर्ग के लोगो को मिलेगी जो रुपयों के आभाव में सिटी स्कैन नहीं करा पाते थे और गंभीर बिमारियों के चपेट में आ जाते थे वहीं मनमानी वसूली करने वालो को भी इससे बड़ा झटका लगेगा। कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य विभाग एवं श्रीजी हेल्थ केयर एंड डायग्नोस्टिक सेंटर पीपीपी मॉडल में अनुबंध के अनुसार इसका संचालन किया जाएगा। यह सुविधा बीपीएल एवं आयुष्मान कार्ड धारियों के लिए निशुल्क रहेगी।
सीटी स्कैन मशीन के भवन का निर्माण डीएमएफ मद से 17 लाख रुपए कलेक्टर द्वारा प्रदान किए गए थे। जानकारी के मुताबिक सीटी स्कैन मशीन को करीब 2 करोड़ के खर्च से स्थापित किया गया है। यह फिलिप्स एक्सेस आईटी प्रो 32 जिसकी क्षमता 64 एलाइज मशीन के बराबर है रेडिएशन अन्य मशीनों से 30 प्रतिशत कम है एक बार में 200 लोगों को लगातार सीटी स्कैन कर सकती है। इस संस्थान का लोकार्पण अस्पताल परिसर में पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल, सांसद जनार्दन मिश्रा, गुढ़ विधायक नागेंद्र सिंह एवं कलेक्टर मनोज पुष्प की उपस्थिति में हुआ। पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहां की हमारा रीवा स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत पीछे था जिस कारण रीवा जिले के सीधी सतना शहडोल उमरिया अनूपपुर जिले के आम जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य के लिए नागपुर बॉम्बे दिल्ली आदि शहरों में जाना पड़ता था जिस कारण उन्हें आर्थिक कठिनाइयों के साथ-साथ मानसिक व शारीरिक परेशानियां भी चलनी पड़ती थी।
हमारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं सांसद जनार्दन मिश्र के कठिन प्रयास से रीवा शहर में जिला चिकित्सालय की स्थापना की गई रीवा शहर में मात्र एक चिकित्सालय संजय गांधी के अलावा और दूसरा कोई चिकित्सालय ना होने के कारण संजय गांधी में अत्यधिक में मरीजों की संख्या बढ़ जाती थी जिसको देखते हुए रीवा शहर में जिला चिकित्सालय की स्थापना कराई गई अब जिला चिकित्सालय से विफल के संजय गांधी के लिए रेफर किए जाते हैं एवं संजय गांधी से जटिल केस सुपर स्पेशलिटी चिकित्सालय के लिए रेफर किए जाते हैं हमारी सरकार का हर संभव प्रयास है स्वास्थ्य व्यवस्था को अधिक से अधिक सुदृढ़ करना। इसके लिए विधायक नागेंद्र सिंह, सांसद जनार्दन मिश्रा लगातार प्रयासरत है। कार्यक्रम के दौरान सीएमएचओ डॉ.बीएल मिश्रा सहित सिविल सर्जन डॉ.केपी गुप्ता व अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
००००००००००००००००