सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। महा शिवरात्रि में चल रही तैयारियों के बीच एक दुखद खबर है। शिव बारात निकलने के पहले रविवार को बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में बारात में शामिल होने आ रहे 4 बारातियों की सड़क हादसे में मौत हो गई है वही अन्य बारातियों को संजय गांधी अस्पताल में बहरती किया गया है जहां उनका पुकार चल रहा है। शिव बारात के पहले इस गंभीर हादसे से हड़कंप मच हुआ है, घटना रावुवर की रात रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र के जोगिनहाई टोल प्लाजा के समीप की बताई जा रही है।
क्या है मामला…
जानकारी के मुताबिक प्रयागराज के नबाबगंज थाना के सपहा से आधा दर्जन लोंग 3 ऊंटों को लेके रीवा की ओर आ रहे थे। बताया गया कि मंगलवार को निकलने वाली शिव बारात में इन्हें शामिल होना था। इसी बीच रायपुर कर्चुलियान क्षेत्र के जोगिनहाई टोल प्लाजा के समीप अनियंत्रित हाइवा ने तीनों ऊंठ सहित एक युवक को टक्कर मार दी। जिनकी मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को हुई तो अन्य युवकों को रीवा एसजीएमएच लाया गया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। मृतक की पहचान नबाब गंज थाना सपहा निवासी भैयाराम पटेल उम्र 50 वर्ष के रूप में की गई है।
हाइवा हुआ जब्त
जानकारी में मुताबिक घटना के बाद हाइवा चालक हाइवा को छोड़ भाग गया। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है। आगे की जांच की जा रही है। मृतक के साथियों का कहना है कि वह शिव बारात में शामिल होने बैजू धर्मशाला आ रहे थे तभी टोल प्लाजा के समीप यह हादसा हो गया।