रीवा। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय की मेजबानी में पूर्वी जोन की महिला क्रिकेट प्रतियोगिता बुधवार से प्रारम्भ हो गई। प्रतियोगिता का पहला मैच संत गहिरा गुरू विवि सरगुजा और कलकत्ता विवि के बीच खेला गया। अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ नई दिल्ली के निर्देश पर यह प्रतियोगिता कराई जा रही है। प्रतियोगिता उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो राजकुमार आचार्य रहे, जिन्होंने सभी खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। तदुपरांत मुख्य अतिथि ने ट्रॉस कराया। कलकत्ता विवि ने ट्रॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। कलकत्ता की सधी हुई गेंदबाजी के सामने सरगुजा विवि का बल्लेबाजी क्रम घराशयी हो गया। सरगुजा विवि की टीम 9.3 ओवर में केवल 25 रन बनाकर आलआउट हो गयी। कलकत्ता विवि की तरफ से पारी दास ने 5 ओवर में 10 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि प्रीति चौधरी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2.3 ओवर में 4 रन देकर 5 विकेट लिये। जबाब में खेलने उतरी कलकत्ता विवि की टीम ने 3.1 ओवर में 27 रन बनाकर मैच जीत लिया। मैच के अंपायर विजय बाजपेयी, जितेन्द्र गुप्ता व स्कोरर पवन तिवारी रहे।
मैच से पहले स्टेडियम में प्रतियोगिता का उद्घाटन कार्यक्रम हुआ, जिसकी अध्यक्षता कुलसचिव प्रो . सुरेन्द्र सिंह परिहार ने की। इस दौरान आयोजक सचिव प्रो. महेश चन्द्र श्रीवास्तव, वरिष्ठ आचार्य प्रो. रहस्यमणि मिश्र, प्रो सुनील तिवारी, प्रो. अतुल पाण्डेय, प्रतियोगिता के सह-आयोजक सचिव डॉ संजीव कुमार मिश्रा, डॉ गायत्री प्रसाद शुक्ला, विजय पाल, रुकमणी द्विवेदी, डॉ राहुल शर्मा, डॉ रुपेश मिश्रा, सुरेन्द्र सिंह सहित विभाग के छात्र-छात्राएं, कर्मचारी व अन्य विश्वविद्यालयों की टीम के मैनेजर, कोच, खिलाड़ी उपस्थित रहे।
इधर रद्द हुआ मैच
बताया गया कि बुधवार को प्रतियोगिता का दूसरा मैच महाराजा पब्लिक स्कूल के मैदान में होना था। यह मैच महात्मा गांधी विद्वापीठ वाराणसी और बस्तर विश्वविद्यालय बस्तर के बीच होना रहा परंतु दोनों विश्वविद्यालयों की टीम निर्धारित समय पर हाजिरी नहीं दे सकीं, जिसके चलते मैच रद्द हो गया और आयोजकों की तैयारी बेकार चली गई। अब गुरूवार को विश्वविद्यालय स्टेडियम में अटल बिहारी विवि बिलासपुर और दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर के बीच पहला मैच खेला जायेगा। इसी तरह दूसरा मैच महाराजा पब्लिक स्कूल में त्रिपुरा विश्वविद्यालय त्रिपुरा और बेहरामपुर विश्वविद्यालय बेहरामपुर उड़ीसा के मध्य होना तय हुआ है।
००००००००००००