रीवा। जनकपुर के मीना बाजार के लिए कंल का दिन बहुत ही खास रहा, दरअसल इस मीना बाजार में गुरुवार को भगवान श्री राम अपने प्रिय अनुज लक्ष्मण के साथ मेला बाजार का आनंद उठाने पहुंचे और व्यपारियो से उनके वस्तुओं की जानकारी ली। अब आप सोच रहे होंगे यह कैसी अजीबो गरीब बात हम आपसे कर रहे हैं। तो हम आपको बता दें कि यह एक सीन है जो गुरुवार को वार्ड 15 साधु श्री गार्डन के आगे मैदान में हो रही रामलीला में गुरुवार को प्ले कलाकारों द्वारा किया गया।
आयोजित हो रही रामलीला में गुरुवर को सीता स्वयंबर के पहले जनकपुर के मीना बाजार का दृश्य दिखाया गया। श्री राम और उनके प्रिय अनुज मीना बाजार पहुंचते हैं जहाँ तरह तरह के व्यापारी पहुंचते हैं और अपनी वस्तुओ की बिक्री करते हैं। इस दौरान सबसे पहले बाजार में बक्सा बेचने आता है जिसकी खरीदी की जाती है जिसके बाद एक चना वाला मसाला चना बेचने आता है। जो अपने चने की खासियत यह बताता है कि उसे ख़ाकर एक बुड्ढा भी जवान हो सकता है। आप इस सीन को नीचे दिए गए वीडियो लिंक पर देख सकते है।
बता दें कि आयोजित हो रही इस रामलीला में सैकड़ो की तादात में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। बीते कई वर्षों से लगातार इसका आयोजन किया जा रहा है जहाँ दूर दराज से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। आज के दौर में लुप्त होती रामलीला मंचन को बाहर से आये कलाकारों द्वारा बखूबी मंचन किया जा रहा है जिसकी तारीफ स्थानीय लोंग सहित दूर से आने वाले श्रद्धालु कर रहे हैं। रोजाना शाम रामलीला शुरू होती है जो देर रात तक चलती रहती है।
मीना बाजार में श्री राम का भ्रमण यहाँ देखे(click)