रीवा। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के जिला पदाधिकारियों ने शुक्रवार को कमिश्नर रीवा को ज्ञापन सौंपा। एनएसयूआई की टीआरएस महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष पंकज उपाध्याय के नेतृत्व में कमिश्नर कार्यालय का घेराव कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में मांग की गई कि यूक्रेन में जो हमारे भारतीय छात्र फंसे हुए हैं, उनको जल्द से जल्द भारत वापस लाने की व्यवस्था की जाए। क्योंकि कई दिनों से रूस और यूक्रेन के बीच हो रहे युद्ध के कारण भारतीय छात्र और उनके अभिभावक बेहद परेशान हैं।
इकाई अध्यक्ष ने कहा कि इस युद्ध में यूक्रेन के अलावा वहां ठहरे अन्य देशों के नागरिक भी हताहत हो रहे हैं। इनमें भारतीय छात्र भी शामिल हैं। जो छात्र फंसे हुए हैं वह इधर-उधर अपनी जान बचाने भूखे-प्यासे दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं और जान की सुरक्षा के लिए भारतीय दूतावास से गुहार लगा रहे हैं। ज्ञापन सौंपने के दौरान छात्रनेता सत्यम मिश्रा, शिवम मिश्रा, शशिमोल तिवारी, प्रतीक द्विवेदी, विपिन आदिवासी, अमितधर द्विवेदी, गौरव सिंह, अर्पित मिश्रा, अमन सेन, तुषार तिवारी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
वहीं, एनएसयूआई की सोशल मीडिया विंग ने भी इस मामले को लेकर सांकेतिक धरना दिया। महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष धरना देकर मोदी सरकार की नीतियों का विरोध जताया और यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को सकुशल देश में वापसी कराने की मांग उठाई। इस अवसर पर सर्वेश मिश्रा, अमन पाण्डेय, आनंद पाण्डेय, महेश पटेल, सौरभ साकेत सहित अन्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
००००००००००००००००००