सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
नई दिल्ली। राजस्थान के सीकर शहर में एक शर्मसार करने वाला मामला प्रकाश में आया है। ऑटो चालक ने एक वृद्ध महिला का रेप किया है। उसने इस घटना को अंजाम सीकर के हृदय स्थल कल्याण सर्किल पर दिया है। जिसकी सूचना वृद्धा ने थाने में पहुंच कर दी है जिसे जान बारगी पुलिस भी चौंक गई। पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देश पर आरोपी की तलाश में विशेष टीम लगाई और आरोपी को धर दबोचा गया। बताया गया गिरफ्तार आरोपी शहर के वार्ड 20 चांदपोल गेट मोहल्ला कारीगरान का निवासी विक्की उर्फ बोबी उर्फ विशाल राणा उम्र 22 वर्ष है। जानकारी के मुताबिक जिस वृद्धा से रेप हुआ है वह खानाबदोश है। जो दिन में कचरा बीनने के बाद यह कल्याण सर्किल के पास एक बरामदे में पर्दा लगाकर रात को सो जाती है।
विक्की उर्फ बोबी राणा रात को शहर में ऑटो चलाता है। शराब के नशे में तड़के करीब 3:35 विक्की उर्फ बोबी राणा ने वृद्धा के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया।हालांकि यह भीड़भाड़ वाला क्षेत्र है। रात को पुलिस की गाडिय़ों के आवागमन के साथ आसपास चाय की दुकानें भी खुली रहती है, लेकिन किसी को घटना की जानकारी नही हुई। आरोपी 3:55 बजे अपना ऑटो लेकर चला गया। वारदात के बाद पीडि़ता वहीं पर बैठी रही। उसने किसी को भी अपने साथ हुई वारदात की जानकारी नहीं दी। सुबह कॉलेज की परिचित शिक्षिका आने पर उसने अपनी पीड़ा बताई। तब जाकर मामला पुलिस तक पहुंचा। फुटेज में तड़के 3:35 से 3:55 तक घटनास्थल के पास एक ऑटो खड़ा दिखाई दिया। ऑटो चालकों से पूछताछ की गई, इसके साथ ही फुटेज के आधार पर ऑटो की तलाश जारी रखी गई तो वह ऑटो एक दूसरे ऑटो के पास खड़ा नजर आया। जिसके बाद आरोपी की पहचान हुई।