रीवा। ईको पार्क के उद्घाटन पर पहुंची इंडियन आईडल सीजन 3 फेम हर्षी मड ने मिडिया से खास बातचीत में बताया कि उनका जन्म लंदन में हुआ और वहीं उनका पालन-पोषण हुआ। उन्हें शुरुआत से ही सींङ्क्षगंग का शौख थी इसलिए सबसे पहले यूके में इंडियन आइडल यूके में प्रतिभाग किया जहां उन्होंने भारत व दुबई के गायको से प्रतिस्पर्धा की और विजेता बनीं। बताया कि यह वह दौर था जब उन्हें हिंदी बोलना भी ठीक से नहीं आता था। मेरा पहला संघर्ष भाषा सीखना था। हालाँकि मैनें मेहनत की और धीरे-धीरे इसमें काफी सुधार हुआ। मेरा दूसरा संघर्ष संगीत से था। मैंने कभी कोई शास्त्रीय विधा नहीं सीखी थी। मैंने उसमें ट्रेनिंग शुरू कर दी।n
nn
nn
nn
nn
nn
nn
उन्होंने बताया कि इंडियन आइडल एक ऐसा मंच है जहां आपको अच्छा गाना होगा, अच्छा प्रदर्शन करना होगा और आकर्षक दिखना होगा। इसलिए, इंडियन आइडल यूके जीतने के बाद, मैंने भारत में इंडियन आइडल 3 में भी भाग लिया और फाइनल तक पहुंची। इस सफलता के बाद मैने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज वह दौर है कि मैं अलग-अलग देशों में प्रस्तुति दे रही हूं। ऐसा नहीं है कि ऐसा सिर्फ इसलिए कि मुझे इससे आर्थिक लाभ होता है बल्कि इसलिए कि ऐसा करना मुझे अच्छा लगता है, इसलिए जो भी आगे बढऩा चाहते हैं वह सबसे पहले वह काम करें जो उन्हें अच्छा लगता है और उसे इतनी सिद्दत से करें कि आपको उस कार्य में सफलता जरूर मिले। उन्होंने अपने फिल्मी कैरियर को लेकर कहा कि उन्होंने फिल्मों में भी काम किया लेकिन यहां कुछ ऐसे अनुभव मिले जिससे लगा कि उन्हें सिर्फ अपने गायन करियर पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
nn
nn
nn
nn
nn
nn
nn
nn
nn
nn
nn
nn
nn
उन्होंने पुराने और अब के गानों को लेकर कहा कि पहले के गाने आज भी लोग नहीं भूल पा रहे हैं, और उन्हीं के रिमेक्स सामने आ रहे हैं या फिर उन्हें नए तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है। उन्होंने कहाकि इंसान यदि मेहनत करता है तो उसके लिए कोई भी काम कठिन नहीं है, संगीत के क्षेत्र में कैरियर बनाने वाले कैरियर का कम सोच कर संगीत से प्यार करें उन्हें सफलता जरूर मिलेगी।
n००००००००००००००