रीवा। ईको पार्क के उद्घाटन में पहुंची इंडियन आईडल सीजन 12 फेम सायली कांबले ने दैनिक जागरण से खास बातचीत में बताया कि आप क्या कर सकते हैं इसके लिए जरूरी है कि पहले आप अपने आप को समझे हालंाकि आप के जीवन में कुछ ऐसे व्यक्ति होते हैं जो आपको आगे बढ़ाने का काम करते हैं और आप जो करना चाहते हैं उसके लिए भी प्रेरित करतें है। उन्होंने बताया कि वह खुद ऐसी थीं कि जिसे लाइफ में जो कुछ मिलता है, उससे संतुष्ट हो जाती थीं, ज्यादा बड़े सपने नहीं देखती थीं लेकिन उन्हें भी बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित किया गया और उन्हें वह मिला जो उन्होंने पहले सोचा ही नहीं था कि वह भी ऐसा कर सकती हैं।n
nn
nn
nn
nn
nn
nn
उन्होंने कहा कि आज युवा खासकर किसी काम के लिए आगे तो बढ़ते हैं लेकिन यदि थोड़ी भी असफलता मिली तो हार मानने लगते हैं लेकिन नहीं एक बात को हमेशा याद रखना चाहिए कि यदि ऊचाई पर जाना है तो आपको बीच में कई बार गिरना और संभलना पड़ेगा। वह पहली बार रीवा आईं हैं लेकिन इस शहर में आकर ऐसा लगा जैसे उनका इस शहर से कोई पुराना नाता है।
nn
nn
nn
nn
nn
उन्होंने बताया कि उन्होंने सिंङ्क्षगंग के क्षेत्र में ही रीवा का नाम सुना है और उन्होंने बताया कि रीवा की प्रतिभा सिंह बघेल की वह फैन हैं। उन्होंने कहा कि रीवा ने संगीत के क्षेत्र में विश्व में अपनी अलग पहचान बनाई है इसे और बढ़ाया मिलना चाहिए ताकि इस क्षेत्र में कैरियर तलाश कर रहे युवाओं को सफलता मिल सके।
n००००००००००